DehradunPolitics

सासंद अजय भट्ट के आपदा वाले तथाकथित बयान पर कांग्रेस ने फूंका पुतला

Congress burns effigy of MP Ajay Bhatt over his alleged statement on disaster

देहरादून,7 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज नगर कांग्रेस कमेटी,डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में नैनीताल सांसद अजय भट्ट की उत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर शहीद श्री देव सुमन चौक,जौलीग्रांट में अजय भट्ट का पुतला फूंका

क्या कहा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी ने

कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि अजय भट्ट का ब्यान बेहद शर्मनाक और बेतुका है

विकास के लिए पहाड़ के लोगों की बलि चढ़ा रहे है और फिर ऐसी घटनाओं को छोटी बताकर उन परिवारों की भावनाओं का मजाक बना रहे है

जो आपदा से ग्रसित है और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है,

डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आर्य ने कहा, अजय भट्ट के बयान से

उत्तराखंड में आक्रोश है, पहाड़ के विकास के नाम पर जो विनाश हो रहा है ,

उसके परिणाम आज पहाड़ के लोगों को भुगतने पड़ रहे है

ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर नगर अध्यक्ष करतार नेगी राहुल आर्य,गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मनोज नौटियाल ,जिला कांग्रेस महासचिव शार्दूल नेगी,नगर उपाध्यक्ष रणबीर नेगी,मंडल उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कला,नगर उपाध्यक्ष मनोज चमोली,मुकेश चमोली,नगर सचिव जसवंत नेगी,आशीष,प्रकाश राणा,छात्र नेता मुकेश कुमार,वंश कुमार , यश ,आशु ठाकुर,सोहेब आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!