
#आज “युवा जागृति सेवा संघ” समिति का गठन किया गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून: #”युवा जागृति सेवा संघ” समिति के संस्थापक यश राज सोनकर
व अध्यक्ष सुमित लोधी की संस्तुति पर व समिति के संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री
कारण बोहरा की संतुष्टि पर “युवा जागृति सेवा संघ” समिति पूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया
“युवा जागृति सेवा संघ” समिति में नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए
अभिषेक लोधी व सुमित वर्मा( उपाध्यक्ष) ,
राहुल सोनकर व अमित सिंह (महामंत्री),
ऋषभ तिवारी (कोषाध्यक्ष)
अंकित बाल्मीकि व अजय ( मंत्री)
इसी के साथ में डोईवाला मंडल का भी गठन करते हुए
अमन लोधी (मंडल अध्यक्ष)
अमन उपाध्याय (मंडल महामंत्री)
अंशु वर्मा (मंडल मंत्री)
सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई
इस अवसर पर “युवा जागृति सेवा संघ” समिति के संरक्षक करण बोहरा ने कहा कि
इस समिति के माध्यम से हम युवाओं को जागरूक कर पढ़ाई की तरफ
व गरीब कन्याओं की शादी में सहायता आदि कार्य करेंगे
इस अवसर पर जोगिंदर कुमार सोनकर, शिवा बाल्मीकि, कुनाल बाल्मीकि,
यश ,नितिन कुमार, हरदीप सिंह आशुतोष लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे