DehradunPolitics

डोईवाला चौक पर लगाया खट्टे-मीठे “गोल गप्पे का ठेला”,युवा कांग्रेस ने मनाया ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

Dehradun : National Youth Congress protested on birthday of Prime Minister Narendra Modi as national unemployment day,sold water balls.

• बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया मोदी का जन्मदिन
• विरोधस्वरूप लगाया चौक पर गोलगप्पे का ठेला
• स्वरोजगार के तौर पर “पकोड़े तलने” का शिगूफा
• 2 लाख रोजगार प्रति वर्ष का वायदा हवाई साबित

भारतीय युवा कांग्रेस डोईवाला के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर के नेतृत्व में आज डोईवाला चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस व काला दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर डोईवाला चौक पर गोलगप्पे का ठेला लगाया गया

विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं के साथ छलावा किया है

जब वह सत्ता में आए तो उन्होंने वायदा किया था कि हर साल 2 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी
लेकिन उनका यह वादा झूठा निकला
भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर मोदी जी ने कहा की स्वरोजगार करो “पकोड़े तलो”

और जब बेरोजगारों ने पकोड़े तलने शुरू किया तो सरकार ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकान और खोखे भी तोड़ डालें

आज हालात यह आ गई है कि देश का युवा सड़क के चौक पर खड़े होकर गोलगप्पे बेचने पर मजबूर हो गया है

इसीलिए आज भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा सांकेतिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

मोदी सरकार के तमाम वायदे झूठ पर झूठा साबित हुए हैं

→ चाहे वह काला धन वापस लाने

→ हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपया आने

→ पेट्रोल ₹45 लीटर मिलने

→ रसोई गैस सिलेंडर सस्ता होने

जैसे तमाम वायदे किए थे

आज देश का युवा और जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है

इसलिए युवा कांग्रेस देशभर में बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रही है

आज डोईवाला चौक पर लगाए गए गोलगप्पे के ठेले के प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस करतार सिंह नेगी, जिला महामंत्री राहुल सैनी ,जिला सचिव स्वतंत्र बिष्ट, मनोज नेगी ,मुकेश प्रसाद ,सतनाम सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनय कश्यप, सचिव जपनीत सिंह ,एनएसयूआई छात्र नेता संजू ठाकुर ,सौरभ बिष्ट ,योगिता, इंदु कश्यप आदि उपस्थित रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!