
डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में एक स्थानीय युवक की कुछ व्यक्तियों के समूह के द्वारा बिजली के खंभे से बांधकर लाठी,सरियों से निर्मम पिटाई का मामला हुआ है.
इस मामले में डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
> बिजली के खंभे से बांधकर रात में की युवक की निर्मम पिटाई
> लगभग 20-25 व्यक्ति का समूह पीटता,घसीटता जंगल में ले गया
> युवक ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगाया है आरोप
> डोईवाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर,जाँच शुरू की
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
डेंटल कॉलेज के पास का है मामला
डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में वहीं के रहने वाले स्थानीय युवक संदीप सिंह को कुछ व्यक्तियों ने बिजली के खंभे से मोटे रस्सी से बांधकर लाठी सरियों से बुरी तरह निर्ममता से पीट कर घायल किया है.
डोईवाला पुलिस को दी तहरीर में संदीप सिंह ने कहा है की लाल तप्पड़ स्थित डेंटल कॉलेज के नजदीक कल रात 10:30 बजे के लगभग नीरज और उसके पिता ने संदीप सिंह और उनके मित्र राम कुमार को 20-25 लोगों ने लाठी सरियों से बिना पूछे मारपीट की है.

करेंट लगाकर मारने की कोशिश
संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें रस्से से बिजली के सीमेंट के खंभे से बांधकर मारा गया है.
संदीप ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें करंट तक लगाने की कोशिश की है.
आधा किलोमीटर मारते-घसीटते ले गये
संदीप सिंह ने बताया कि डेंटल कॉलेज के पास से आरोपी गण उन्हें लगभग आधा किलोमीटर तक मारते -पीटते और घसीटते हुए ले गए.
जिसके बाद उन्होंने संदीप को खंभे से बांध दिया संदीप के साथी रामकुमार पुत्र नारायण यादव के हाथ में भी फ्रैक्चर व चोट बताई है.
धार्मिक भावना को ठेस
पीड़ित संदीप सिंह ने डोईवाला पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों पर उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की बात भी कही है.
आईपीसी की कईं धाराओं में केस दर्ज
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में आरोपी नीरज और नीरज के पिता सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,295 A , 307,324,342,506 के तहत केस दर्ज किया है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.