CrimeDehradunExclusive

देहरादून के डोईवाला में दिन दहाड़े 105 एलपीजी सिलिंडर की चोरी

Theft of truck with 105 LPG cylinders in broad daylight in Doiwala, Dehradun

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जिले के डोईवाला में एक चोर द्वारा कथित तौर पर 105 एलपीजी सिलिंडर चोरी कर लिये गये है मामला प्रकाश में आने पर सभी हैरान हैं

कहां का है मामला ?

यह मामला डोईवाला के बुल्लावाला गांव का है

यहां पर गढ़वाली कॉलोनी के नजदीक हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी सिलिंडर का गोदाम है

इसी गोदाम से कथित तौर पर सिलिंडर चोरी का मामला सामने आया है

कैसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक आमतौर पर रोजाना इस एचपी सिलिंडर के गोदाम में एक व्यक्ति देख रेख के लिए रहता है

कल दोपहर लगभग 12 वजे वह व्यक्ति कुछ देर के लिए बाहर चला गया था

इसी बीच मौका पाकर एक अज्ञात व्यक्ति खेतों की तरफ से गोदाम की बाउंड्री वॉल फांदकर भीतर घुस गया

 इतने सिलिंडर चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अज्ञात चोर के द्वारा कथित तौर पर गोदाम के भीतर प्रवेश करने के बाद गोदाम की एमसीबी को ऑफ कर दिया

जिसके बाद उसने गोदाम के भीतर रखे कुकिंग गैस (LPG) के 70 घरेलू सिलिंडर भरे हुए और 35 कमर्शियल सिलिंडर खाली चोरी किये हैं

इन 105 गैस सिलिंडर को लेकर दिन दहाड़े ले भागा है

गोदाम का कर्मचारी लगभग 1 :30 बजे वापस लौटकर आया

तब तक यह चोर कथित तौर पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो चुका था

प्राथमिक जांच में ट्रक चोरी की पुष्टि नही

इस घटना में शुरूआती तौर पर ऐसा बताया जा रहा था कि चोर कथित तौर पर 105 सिलिंडर को HP के एक ट्रक सहित ले भागा है

हालांकि प्राथमिक जांच में ट्रक चोरी की कोई पुष्टि नही हुई है

अतः यह मामला केवल सिलिंडर चोरी का बताया जा रहा है

शीघ्र खुलासे की मांग

इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,मार्खम ग्रांट के पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह बाउ,विनोद विष्णु रौथाण ,मीडिया प्रभारी माजरी ग्रांट और वार्ड सदस्य मारखम ग्रांट,शिव प्रसाद सती, और सरदार अजीत सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन से शीघ्र खुलासे की मांग की गयी है

जिससे गांव में सुरक्षा का माहौल बना रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!