DehradunUttarakhand

घर में घुसा बारिश का पानी,डोईवाला में दर्दनाक हादसा,एक लड़की की मौत

Dehradun : यह है हादसे का मुख्य कारण

दरअसल अजय कोहली का यह मकान देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजरी में मुख्य सड़क से लगभग 20 मीटर हटकर सड़क की ऊंचाई से लगभग 14 फ़ीट गहराई में बना हुआ है

मकान से लगता हुआ एक खाली स्थान है

बीती रात हुई लगातार बारिश से जहां जलभराव होता रहा

और रात्रि 10:00 बजे अजय कोहली की मकान की दीवार को तोड़कर यह पानी का रेला सीधा उनके पूरे घर में घुस गया

जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया

बीती रात डोईवाला के माजरी गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई

हादसे के वक़्त क्या था घर का माहौल

यूके तेज से बात करते हुए अजय कोहली पुत्र उमानंद कोहली ने बताया कि बीती रात लगभग 10:00 बजे वह अपने कमरे में कपड़े प्रेस कर रहे थे

उनके साथ वाले कमरे में उनकी माता जी टीवी देख रही थी

जबकि उसके अगले वाले कमरे में उनकी दोनों बेटी 8 वर्षीय दृष्टि और 12 वर्षीय आकांक्षा अपने बिस्तर पर सो रही थी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

पालक झपकते ही आया पानी का रेला

इसी दौरान अचानक पलक झपकते ही एक तेज पानी का रेला आया और लगभग पूरे घर में 7 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया

ऐसे में उनको समझने का मौका भी नहीं मिला कि यह क्या हो गया

इस अचानक हुए जलभराव से हड़बड़ाहट की स्थिति हो गई

पता नही चल पाया कहां है बेटी

अजय कोहली के द्वारा अपनी 8 वर्षीय बेटी दृष्टि को पानी के भीतर से बाहर निकाला गया

उन्होंने अपनी माता जी को भी जलभराव से बाहर निकाला गया

लेकिन सामान के बीच में पता नहीं चल पाया कि उनकी बड़ी बेटी 12 वर्षीय आकांक्षा दरअसल कहां है

जब इस पानी के बीच में उन्होंने ढूंढा तो उन्हें बेटी बेसुध अवस्था में मिली उसके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं थी

क्या कहा किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ताज ने

यूके तेज से बात करते हुए किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ताज ने कहा कि यह हादसा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वजह से हुआ है

हमारे द्वारा पूर्व में भी एनएच की लापरवाही की वजह से हुई दुर्घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है

बीती रात हुआ यह हादसा भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कमी की वजह से हुआ है जिन्होंने घर से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करी

हमारे द्वारा पूर्व में इस घर से पानी की निकासी के लिए नाली बनाने के लिए प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को कहा गया

लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पानी की निकासी नहीं की

हमारी मांग है कि जिला अधिकारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करें अन्यथा हम लोग इस मुद्दे को लेकर धरना देंगे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!