DehradunExclusiveLiteratureUttarakhand

“दुनिया की अनोखी किताब” का लेखक गांव थानों में हुआ विमोचन

worlds-unique-book-released-in-writer's village-thano

देहरादून,28 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024 के तीसरे दिन सम्मान एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया

देहरादून के थानों स्थित Lekhak Ganv में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया

स्पर्श हिमालय फाउंडेशन के द्वारा यह महोत्सव आयोजित किया गया

इसके संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हैं

इस दौरान केंद्रीय मंत्री,राज्य मंत्री,विधानसभा अध्यक्ष सहित कईं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान एक अनोखी पुस्तक का भी विमोचन किया गया

इन विभूतियों ने किया पुस्तक लोकार्पण

भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संतोष कुमार चौबे,पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष तनेजा ,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ,परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि द्वारा 20 से ज्यादा पुस्तकों का विमोचन किया गया

21 पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्मारिका,कविता संग्रह,गज़ल संग्रह सहित सोलह पुस्तकों का लोकार्पण किया

1 स्मारिका – “धरती का स्वर्ग उत्तराखंड”

2 राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020

प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी

3 आत्मनिर्भरता से नव भारत निर्माण
( चुनौतियों को अवसर में बदलता भारत ) भाग-2

-डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

4 बदलते वैश्विक परिवेश में मूल्य आधारित शिक्षा ,भाग-3

-डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

5 बीरा ( अंग्रेजी अनुवाद )

-डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

6 Consciousness Is All There Is

-Dr Tony Nadar

चेतना का अंतहीन महासागर

( हिंदी अनुवाद )

7 2500 Plus Hindi-English Verbs

धरम सिंह फर्स्वाण

8 सुनो प्रियतम

( कविता संग्रह ) -कुसुम चौहान

9 Holistic Harmony -Durga Bhandari

10 अनामकारा -कविशा वर्मा

11 We Get To Live -Anubhav Kandpal

12 मुलाकात जिंदगी से

( कविता संग्रह ) -डॉ उषा झा रेनू

13 संगम

-डॉ अंजना संधीर

14 रविंद्रनाथ कवि व व्याख्याकार

-डॉ सविता मोहन

15 From The Pen of Surgeon

-डॉ बीके संजय
-डॉ गौरव संजय

16 अध्यापक और पर्यावरण शिक्षा

-डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी

17 शिक्षा में निर्देशन एवं परामर्श

-डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी

18- राग जिंदगी का

( ग़ज़ल संग्रह )

-डॉ बेचैन कंडियाल

19 जीवन पथ में

( डॉ रमेश पोखरियाल निशंक काव्य संग्रह दर्पण छवि में प्रकाशित )

-पीयूष गोयल

20 प्रवासी कहानी सुने

(अनुवादित संग्रह)

-किरण खन्ना

21 डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की लोकप्रिय कहानियों का असमी और उड़िया भाषा में अनुवाद

-सुशील कुमार वर्मा

अनोखी पुस्तक का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर पीयूष गोयल के द्वारा एक अनोखी पुस्तक का लोकार्पण किया गया

पीयूष गोयल को Mirror Writing Man of India भी कहा जाता है

वह उत्तर-प्रदेश के दादरी के रहने वाले हैं

वह दुनिया की पहली मिरर इमेज भगवत गीता भी लिख चुके हैं

पीयूष गोयल के द्वारा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के काव्य संग्रह को “दर्पण छवि” में प्रकाशित किया गया

लेखन की इस विधा को तकनीकी तौर पर लेवोग्राफी Levography कहा जाता है

इस विधा को अंग्रेजी में “Reverse Writing” कहा जाता है

यानि इस पुस्तक को पढ़ने के लिए दर्पण की आवश्यकता होगी

Mirror की सहायता से इस पुस्तक को पढ़ा जा सकेगा

इस अवसर पर राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा,लेखक गांव निदेशक विदुषी निशंक,आरुषि निशंक,डॉ राजेश नैथानी,डॉ विजय कुमार मिश्रा,जवाहर,डॉ सविता मोहन,डॉ नीरज भारद्वाज,पुरुषोत्तम डोभाल,राजेश कुंवर सहित देश-विदेश के कईं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!