ExclusiveUttarakhand
( डोईवाला न्यूज़ ) राहत सामग्री के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचा “वांडरर्स बाइक ग्रुप”

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आपदा की इस घडी में मानवीय संवेदनाओं को संजोय,
जाना-माना वांडरर्स बाइक ग्रुप चमोली के
आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री लेकर पहुंचा।
वीडियो देखें :—
परसों तड़के चार बजे डोईवाला के सिद्धार्थ वासन
वाहनों में राहत सामग्री लेकर अपने ग्रुप के
सदस्यों के साथ चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे।
सर्दी के मौसम को देखते हुए गर्म जैकेट,
कपड़ों,आवश्यक दवाइयां के अलावा खाने-पीने का सामान भी
आपदा राहत सामग्री में शामिल किया गया।
ग्रुप के सदस्यों ने मानव सेवा के जज्बे दिखाते हुये
जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में स्वयं राहत सामग्री को
जरूरतमंदों को वितरित करने का काम किया।
वांडरर्स बाइक ग्रुप के सिद्धार्थ वासन,मोहित वर्मा,
अक्षय गुप्ता,अभय बिष्ट के अलावा जॉय फाउंडेशन के
जय शर्मा,शुभम गोयल,स्वराज सिंह रावत
और नमन तिवारी इस दल में शामिल रहे।