CrimeDehradun

डोईवाला के लालतप्पड़ में महिला ने जेठानी के घर जाकर की आत्महत्या

A women committed sucide in Lal Tappar of Doiwala.

देहरादून : आज डोईवाला के लाल तप्पड़ में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि शेरगढ़ जाखन में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली है.

इस सूचना के प्राप्त होने पर लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचने पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि 28 वर्षीय अमनदीप कौर नाम की महिला ने फांसी लगा ली है अमनदीप कौर शेरगढ़ जाखन में रह रही थी वह रिंकू सिंह की पत्नी है अमनदीप कौर के पिता का नाम बलदेव सिंह है.

अमनदीप कौर ने अपनी जेठानी के घर जाकर पंखे पर चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.

घटनास्थल पर परिवार के कई व्यक्ति उपस्थित थे.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल की फोटोग्राफी की गई है अमनदीप कौर का विवाह अक्टूबर 2016 में रिंकू सिंह के साथ हुआ था चूंकि अमनदीप कौर के विवाह की समय अवधि 7 वर्ष से कम है इसलिए मृतका का पंचायत नामा नियमानुसार तहसीलदार डोईवाला के द्वारा मौके पर भरा गया है.

घटनास्थल से पुलिस द्वारा कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है अमनदीप कौर ने किन कारणों से फांसी लगाई है अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!