
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक व्यक्ति के द्वारा घर पर ट्यूशन पढ़ाने आयी महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है
इस मामले में महिला के पिता की एफआईआर पर पुलिस द्वारा घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
कहां का है मामला ?
यह घटना देहरादून के डोईवाला कोतवाली अंतर्गत है
यहां यह घटना Harrawala हर्रावाला में हुई है
कब और कैसे हुई घटना ?
यह मामला 16 मार्च 2024 का है
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला स्थित विंडलास रिवर वैली Windlas River Valley में सूर्य प्रकाश कोचर नाम का एक व्यक्ति रहता है
सूर्य प्रकाश कोचर की पत्नी के द्वारा हर्रावाला के ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की बेटी द्वारा उनके बच्चों को पढ़ाने का निवेदन किया गया
जिसके बाद उस व्यक्ति की बेटी अपने भाई के साथ सूर्य प्रकाश कोचर के घर पहुंची
कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश कोचर ने ट्यूशन पढ़ाने आयी इस महिला को पीने के लिए तरल पेय (Banana Shake) दिया
जिसे पीते ही इस महिला की आँखे भारी होने लगी और उसने अपना होश नही रहा
जिसके बाद कथित तौर पर सूर्य प्रकाश कोचर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया
हुई गिरफ्तारी
पीड़ित महिला के पिता द्वारा देहरादून पुलिस को इस बारे में एफआईआर दी गयी
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है
डोईवाला कोतवाली द्वारा दुष्कर्म आरोपी 43 वर्षीय सूर्य प्रकाश कोचर को लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर हर्रावाला से गिरफ्तार किया है