CrimeDehradun

“डिजिटल धोखेबाजी का जाल : देहरादून में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का खुलासा “

"Web of digital fraud: International cyber fraud exposed in Dehradun"

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून की शांत वादियों में एक ऐसा तूफान छिपा था, जिसने दुनिया भर के कईं लोगों की जेबें खाली कर दीं।

राजपुर के दून विहार में एक साधारण से जिम के ऊपर चल रहा था एक असाधारण धंधा – एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर।

यहाँ के ‘कर्मचारी’ दिन-रात विदेशी नागरिकों को अपने जाल में फँसाने में लगे थे।

इस डिजिटल मकड़जाल का भंडाफोड़ हुआ जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कानों तक इसकी भनक पहुँची।

तुरंत एक टीम गठित की गई और 1 जुलाई, 2024 की रात को ‘टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ नामक इस कॉल सेंटर पर छापा मारा गया।

मंजर था रोमांचक –

एक बड़े हॉल में युवक-युवतियाँ लैपटॉप और कंप्यूटरों के सामने बैठे, हेडफोन लगाए, अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को अपने जाल में फँसा रहे थे।

उनका तरीका था चतुराई भरावायरस हटाने के बहाने लोगों के बैंक खातों की जानकारी हासिल करना।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह धंधा सार्थक, शाहरुख, खुशनूर और करुणेश उर्फ करन नाम के व्यक्तियों द्वारा चलाया जा रहा था।

इनका मोडस ऑपरेंडी था विदेशी नागरिकों से गिफ्ट कार्ड का विवरण लेना और फिर उनके खातों से पैसे उड़ा लेना।

अगर कोई शिकायत करता, तो उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया जाता।

इस डिजिटल ठगी का दायरा था विशाल – अल्ट्रा व्यूवर का इस्तेमाल कर विदेशी कस्टमर्स के सिस्टम की एक्सेस हासिल की जाती, फिर उन्हीं के भेजे गए वायरस को ठीक करने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती।

भुगतान गिफ्ट कार्ड या क्रिप्टोकरेंसी में लिया जाता, ताकि पता लगाना मुश्किल हो।

पुलिस ने मौके से 36 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त किए।

सार्थक, शाहरुख और खुशनूर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि करुणेश की तलाश जारी है।

यह कहानी सिर्फ एक अपराध की नहीं, बल्कि डिजिटल युग में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी की एक झलक है।

यह घटना हमें याद दिलाती है कि इंटरनेट की दुनिया में सतर्कता बरतना कितना जरूरी है।

क्या पता, अगली कॉल आपके कंप्यूटर को ठीक करने की नहीं, बल्कि आपकी जेब साफ करने की हो !

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

(1)- सार्थक पुत्र सुनील निवासी 910 कालरी जम्मू थाना बलवल जम्मू हाल निवासी 14 कैनल रोड देहरादून उम्र 32 वर्ष

(2)- खुशनूर पुत्र कमरुद्दीन निवासी संगम विहार नई दिल्ली उम्र 39 वर्ष

(3)- शाहरुख अली पुत्र गुलफाम अली निवासी केदार वाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष।

वांछित अभियुक्त-

करुणेश उर्फ करन की गिरफ्तारी हेतु थाना राजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है

बरामदगी

1- लैपटॉप – 36
2- मोबाइल फोन- 05
3- लैपटॉप चार्जर-36
4- माउस-36
5- हेडफोन-31
6- मॉडेम-2

पुलिस टीम-

1- पीडी भट्ट थाना अध्यक्ष राजपुर
2- सुमेर सिंह व0उ0नि0 थाना राजपुर
3- विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन
4- शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
5- हे0का0 प्रदीप
6- रि0का0 सौरभ
7-म0का0 प्रीति,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!