DehradunUttarakhand

डोईवाला के दूधली में जल संस्थान की लापरवाही से बह रहा “पानी का फव्वारा”

"Water fountain" flowing due to negligence of Jal Sansthan in Dudhli, Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के दूधली गांव में सड़क के किनारे पानी का फव्वारा फूट रहा है

जिससे प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पेयजल की बर्बादी हो रही है

दूधली के स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्त्ता ललित पंत ने इस मुद्दे को उठाया है

फूटा कईं फुट ऊँचा फव्वारा

ललित पंत ने यूके तेज को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 4 दिनों से दूधली के मुख्य मार्ग पर पानी का फव्वारा छूट रहा है

यह पानी का फव्वारा दूधली के जय भवानी पेट्रोल पंप के पास है

जिससे हजारों लीटर अमूल्य पेयजल की हानि हो रही है

पेयजल राष्ट्र की संपत्ति है

जिसकी इस प्रकार हानि अपने आप में एक अपराध है

फव्वारे से लोग धो रहे गाड़ियां

जानकारी देते हुए ललित पंत ने बताया कि पानी के प्रेशर की वजह से यह फ़व्वारा लगभग 8 फुट तक पहुंच रहा है

इससे अत्याधिक पानी बर्बाद हो रहा है

यह फव्वारा इतना मोटा है कि आती-जाती गाड़ियों के ड्राइवर यहां गाड़ी रोककर फव्वारे से अपना वाहन धो रहे हैं

सड़क पर वाहन धोने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है

जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है

अधिकारी को फोन मतलब “नक्कारखाने में तूती”

ललित पंत ने बताया कि उनके द्वारा दूधली मुख्य मार्ग पर जल रिसाव ( वाटर लीकेज ) की समस्या को उठाया गया है

श्री पंत ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को इस समस्या से फ़ोन पर अवगत कराया है

अधिकारी ने स्वयं को इस समस्या से अनभिज्ञ बताया है

ललित पंत का कहना है कि फ़ोन पर बताने के बाद भी विभागीय अधिकारी टस से मस नही हुये हैं

जिससे यह समस्या जस की तस बनी हुई है

जानलेवा हो सकती है विभागीय लापरवाही

हमारी धरती की अमूल्य धरोहर पेयजल की अपूर्णीय क्षति के साथ ही सड़क पर फव्वारे के जल से वाहन धोने से सड़क दुर्घटना की प्रबल संभावना है

बीते रोज ही दो स्थानीय व्यक्तियों को एक कार ने टक्कर मार दी थी

जिसमें एक की मौत हो गयी थी

ऐसे में जल संस्थान की विभागीय लापरवाही कहीं किसी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित न हो जाये

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!