वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
कब और क्या हुई थी घटना
बीती 25 नवंबर को विपिन रावत उर्फ विक्की अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी व आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था.
जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर वाहन संख्या 0यूके 07 डीडी 5800 में सवार दो महिलाएं व एक पुरूष आये जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली गलौच की गई .
जिसका विरोध करने पर उनके भई विपिन रावत व दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.
इस घटना की जांच चौकी प्रभारी लक्खीबाग सब-इंस्पेक्टर प्रवीण सैनी के द्वारा की जा रही थी विवेचना में उसी दिन डाक्टर के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 307की बढोतरी की गई.
पुलिस जांच के दौरान विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी परथिव्या का नाम प्रकाश में आया अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गई व गिरफ्तारी के प्रयास किये गये इस मामले में अभियुक्तों को न्यायालय के द्वारा अंतरिम जमानत दी गयी.
इसी बीच 3 दिसंबर को उपचार के दौरान घायल विपिन रावत की मंहत इंद्रेश अस्पताल में मृत्यु हो गयी जिससे इस मामले में आईपीसी की धारा 302 बढ़ा दी गयी है.
इस मामले में देहरादून पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विनीत अरोड़ा को कल प्रिंस चौक से गिरफ्तार किया जबकि उसकी पत्नी परथिव्या को आज मोहिनी रोड से गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तगणो के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार व अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बाल स्टिक पुलिस द्वारा बरामद कर ली गयी है.