CrimeDehradun

डोईवाला में विजिलेंस की कार्रवाई,कटिया मारकर बिजली चोरी करते पकड़ा

Vigilance team takes action in Doiwala, catches person stealing electricity by tampering with power lines.

 

देहरादून,10 दिसंबर 2026 : प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विधुत चोरी सतर्कता टीम (विजिलेंस) के द्वारा डोईवाला के अठूरवाला में बिजली चोरी का भांडाफोड़ किया गया है.

विजिलेंस टीम ने एक व्यक्ति को बिजली की केबल काटकर सीधे लाइन से बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है

इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज यानि 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 04 बजे विजिलेंस देहरादून की एक जॉइंट टीम ने अठूरवाला चौक नंबर 2 के पास छापेमारी की कार्रवाई की

इस टीम में विजिलेंस के सहायक अभियंता धनंजय कुमार,रोबिन सिंह,विकास कुमार,अनिल सिंह और अवर अभियंता सपना सहित जॉलीग्रांट के उपखण्ड अधिकारी मदन मोहन बहुगुणा और स्थानीय लाइनमैन सम्मिलित थे

यह टीम जब कुंदन सिंह पुत्र स्व प्रेम सिंह के घर पहुंची तो पाया वहां बिजली के मीटर से पहले ही बिजली की इनकमिंग केबल में कट लगाया गया था

आरोपी ने अवैध रूप से केबल जोड़कर सीधे 5.576 किलोवाट की घरेलू बिजली की चोरी की व्यवस्था की हुई थी

टीम के द्वारा लाइनमैन की मदद से चोरी के लिए इस्तेमाल की जा रही लगभग 22 मीटर लंबी काली पीवीसी केबल उतरवाकर जब्त कर ली गयी है

विजिलेंस टीम द्वारा बरामद सामान को मौके पर ही सील किया गया है

भानियावाला सब स्टेशन के अवर अभियंता सुधीर कुमार की ओर से आज डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर दी गयी है

जिसके आधार पर पुलिस ने एक मुकदमा अभियुक्त के खिलाफ दर्ज कर लिया है

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru