
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के वार्ड 18 चांदमारी में रहने वाले वेब जर्नलिस्ट रजनीश प्रताप सिंह के निवास पर आज एक सांप निकल आया.
इस दौरान डोईवाला में सर्प मित्र के नाम से विख्यात भारत भूषण कौशल ‘पेले’ को सम्पर्क किया गया.
गौरतलब है कि अपनी जान जोखिम में डालकर ‘पेले’ अभी तक सैंकड़ों लोगों को सांप पकड़कर भयमुक्त करा चुके हैं.
किसी कार्य में व्यस्त होने पर जब रजनीश प्रताप सिंह द्वारा लच्छीवाला रेंज के वन विभाग को सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा भी पेले को ही कांटेक्ट किया गया और उन्ही के मौके पर पहुंचने की बात कही गयी है.
हमेशा की ही तरह भारत भूषण कौशल घटनास्थल पर पहुंचे उनके द्वारा सांप की पहचान ‘घोडा पछाड़’ के रूप में की गयी है.
अपने शिकार की तलाश में यह सांप घर के आंगन में आ गया था जिसके द्वारा किसी जीव को अपना भोजन बनाया गया था जिस वजह से वह कुछ शिथिल हो गया था यह लगभग दो से ढाई फ़ीट लंबा सांप था.
भयमुक्त किये जाने पर पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह और उनके परिवार के द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया है.