CrimeDehradun

वीडियो : ढ़ोल और लाउड हेलर के साथ डोईवाला के इन 2 घरों में पहुंची देहरादून पुलिस

Dehradun : देहरादून पुलिस बीते रोज डोईवाला पहुंची तो उनके साथ ढ़ोल बजाता हुआ एक व्यक्ति भी था

दरअसल मामला डोईवाला निवासी दो वांटेड व्यक्तियों का है

डोईवाला के अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले दो व्यक्ति नगर कोतवाली देहरादून में वांछित चल रहे हैं

पहला वांटेड व्यक्ति

पहला वांछित व्यक्ति सौरभ वत्स पुत्र बृजमोहन वत्स है

सौरभ वत्स वैसे को मूल रूप से सहारनपुर की अंबाला रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर का रहने वाला है

लेकिन वह हाल ही में डोईवाला के जॉलीग्रांट में रह रहा था

सौरभ के खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में एक मुकदमा 335/23 दर्ज है

उसके खिलाफ IPC की धारा 420, 406 में केस दर्ज है

देहरादून पुलिस ने सौरभ वत्स पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है

देहरादून पुलिस की टीम कल सौरभ के जॉलीग्रांट स्थित निवास पर पहुंची

पुलिस ने सौरभ के घर के बाहर उसके वांटेड होने के पोस्टर चस्पा किये

इसके साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को सौरभ के बारे में सूचित किया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

क्या कहा लाउड हेलर से ?

पुलिस द्वारा लाउड हीलर से कहा गया कि

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सौरभ वत्स पुत्र बृजमोहन वत्स

के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा संख्या 335 आईपीसी की धारा 420 और 406 में दर्ज है

यह व्यक्ति पुलिस द्वारा वांछित है और फरार चल रहा है

इस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा सभी लोग सूचित हो

दूसरा वांछित

शाहरुख पुत्र इस्लामुद्दीन

निवासी ग्राम बाजावाला,मारखम ग्रांट, थाना डोईवाला है

पुलिस टीम द्वारा उसके घर व घर के आसपास ईनाम संबंधी पोस्टर चस्पा किए गए

और ढोल व लाउड हेलर के माध्यम से आस- पास रह रहे लोगों को

वांछित ईनामी अभियुक्त के बारे में जानकारी देते हुए

उसके संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru