HealthWorld

Viagra Saved Corona Patient : वियाग्रा की हेवी डोज ने बचाई जान, 28 दिन से कोमा में थी कोरोना से संक्रमित नर्स

Viagra Saved Corona Patient

कोरोना मरीज 37 साल की मोनिका को Erectile Dysfunction इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा Viagra वियाग्रा देने के 72 घंटे के बाद ही वेंटिलेटर से हटा लिया गया और उसकी जान बच गयी.

* इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा वियाग्रा देने से बचाई जा सकी कोरोना मरीज की जान
* 28 दिनों से कोविड-कोमा में थी नर्स मोनिका,हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर चल रहा था इलाज
* अस्थमा की मरीज होने के कारण उसका ऑक्सीजन लेवल आधे से भी कम रह गया था
* वियाग्रा बनाती है फेफड़ों में फोस्पोडायस्टेरियस एंजाइम,करती है रक्त धमनियों को चौड़ा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

इंग्लैंड :

कोरोना मरीजों का बतौर नर्स कर रही थी इलाज

इंग्लैंड के एनएचएस लिंकनशायर हॉस्पिटल में मोनिका अल्मेडा कोविड पेशेंट का बतौर नर्स इलाज करती थी इसी दौरान वह अक्टूबर में कोरोना संक्रमित हो गई थी.

संक्रमित होने के बाद मोनिका के स्वाद और सूंघने की क्षमता चली गई.
कोरोना संक्रमण होने के चौथे दिन से मोनिका को खांसी के साथ खून आ रहा था.

Viagra Saved Corona Patient

जब उसका ऑक्सीजन लेवल गिर गया तो वह अगले दिन हॉस्पिटल गई लेकिन वहां से मोनिका को दवा के प्रिसक्रिप्शन के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया

और कोमा में चली गयी मोनिका

घर आने के 2 घंटे बाद ही मोनिका को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई उसको सीधे लिंकन काउंटी हॉस्पिटल ले जाया गया.

उसके ऑक्सीजन लेवल को सामान्य करने की तमाम कोशिशें की गई लेकिन लगातार उसकी तबीयत खराब होती गई और उसको Intensive Care Unit आईसीयू में ले जाया गया.

16 नवंबर को वह कोमा में चली गई

उसकी तबीयत इतनी गंभीर रूप से खराब हो गई कि उसके माता-पिता को पुर्तगाल से इंग्लैंड बुला लिया गया ताकि वह उसको गुड बाय कह सकें.

वियाग्रा ने मुझे बचा लिया

मोनिका ने कहा निश्चित रूप से वियाग्रा ने मुझे बचा लिया 48 घंटे के अंदर ही इसने मेरे एयरवेज Airways को खोल दिया और मेरे Lungs फेफड़ों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

यह Blood Vessels ब्लड वेसल्स को चौड़ा कर देती है मुझे अस्थमा है और मेरे Air Sacs वायु कोष्ठकों को सहायता चाहिए होती है.

Viagra Saved Corona Patient

मोनिका ने बताया, ”जब मैं होश में आई तो मुझे डॉक्टर ने बताया कि मुझे Viagra वियाग्रा की मदद से होश में लाया गया है. पहले मुझे ये सब मजाक लगा. लेकिन उन्होंने कहा कि सच में मुझे वियाग्रा की हेवी डोज दी गई है.”

मोनिका अब लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रही है उसने कहा यदि उसने कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं ली होती तो वह मर गई होती.

Viagra Saved Corona Patient

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!