DehradunUttarakhand

Uttarkashi Injured Ladies Airlifted : मिट्टी के मलबे में धंसी महिलाओं को मुख्यमंत्री के आदेश पर किया गया ‘एयरलिफ्ट’

Uttarkashi Injured Ladies Airlifted

उत्तरकाशी के नौगांव में मिट्टी निकालते समय मलबे की चपेट में आयी घायल महिलाओं को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

Uttarkashi Injured Ladies Airlifted

देहरादून : जनपद उत्तरकाशी के नौगांव में जंगल गई पांच महिलाएं मिट्टी धसने के कारण मलबे में दब गई थी.

इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो मुख्यमंत्री ने देर न करते हुए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर तुरंत उत्तरकाशी भेजा.

 घायल महिलाओं को इस हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।

पांच महिलाओं में से एक महिला की अस्पताल आते समय मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का उपचार एम्स में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव अंतर्गत फेताड़ी गांव की पांच महिलायें मिटटी निकालने के लिये जंगल गयी थी.

मिट्टी निकालने के समय पहाड़ी खिसकने से ये महिलायें मलबे की चपेट में आ गयी थी.

Uttarkashi Injured Ladies Airlifted

आनन-फानन में घायल महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाया गया जिनमें से एक महिला की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गयी थी.

अन्य चार घायल में से एक महिला सामान्य घायल थी जबकि तीन महिलायें गंभीर रूप से घायल थी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!