DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarkahand Election 2022 Mussoorie : 22 मसूरी विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarkahand Election 2022 Mussoorie

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले की मसूरी एक विधानसभा है इसका क्रमांक 22 है यह एक अनारक्षित विधानसभा सीट है.

Uttarkahand Election 2022 Mussoorie 

मसूरी का चुनावी रिकॉर्ड

पर्वतों की रानी के नाम से विख्यात मसूरी एक पर्यटक स्थल है उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला ने यहां से अपनी जीत दर्ज की

साल 2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने दोबारा चुनाव जीता

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गणेश जोशी चुनाव जीते

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर गणेश जोशी को टिकट दिया और वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे

Uttarkahand Election 2022 Mussoorie 

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मसूरी में कुल 54.68 प्रतिशत वोट पड़े

भारतीय जनता पार्टी के गणेश जोशी 41322 वोट प्राप्त करके विजेता रहे उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली को 12070 वोट के अंतर से चुनाव हराया

गोदावरी थापली को 29245 वोट प्राप्त हुए

निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार जायसवाल को 1682 वोट प्राप्त हुए वह तीसरे स्थान पर रहे

बहुजन समाज पार्टी के अशोक पवार चौथे स्थान पर रहे उन्हें 862 वोट प्राप्त हुए

2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में मसूरी विधानसभा से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से गोदावरी थापली , बीजेपी से गणेश जोशी ,बहुजन समाज पार्टी से अशोक पंवार, आम आदमी पार्टी से प्रेम किशन ,उत्तराखंड क्रांति दल से शकुंतला रावत, समाजवादी पार्टी से संजय मल्ल और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल चुनाव लड़ रहे हैं

मसूरी का चुनाव समीकरण

भारतीय जनता पार्टी के गणेश जोशी यहां से विधायक और भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं अपने क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के निराकरण के लिये उनकी कार्यशैली गजब की है

मसूरी का मतदान प्रतिशत

मसूरी विधानसभा के कुल 131816 मतदाताओं में से 79107 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं

मसूरी विधानसभा में कुल मतदान 60.01% रहा है

मसूरी के 40021 पुरुष मतदाताओं और 38497 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं

पोस्टल बैलट की संख्या 584 रही है ,.पुरुष मतदान 58.05% और महिला मतदान 61.25% रहा है

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह तेज के चुनाव विश्लेषण के अनुसार मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी चुनाव जीत सकते हैं
Uttarkahand Election 2022 Mussoorie 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!