DehradunHaridwarHealthUttarakhand

(कोरोना अपडेट) कोरोना संक्रमण में उछाल,आज 199 केस

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड में कल देर रात आयी रिपोर्ट और आज के मामलों को मिलाकर

कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की प्रतिदिन की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन में रात 8:30 बजे तक

आज 199 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गयी है।

जिसमें से 164 पॉजिटिव मामलों की टेस्ट रिपोर्ट कल देर रात आयी है।

सूबे में अब कुल मामले 3982 हो गये हैं।

एक्टिव केस की संख्या 904 है।

आज सर्वाधिक मामले उधम सिंह नगर जिले से आये हैं।

उधम सिंह नगर जिले से 91 कोरोना केस आये हैं।

नैनीताल जिले से 34 पॉजिटिव केस हैं।

इसी प्रकार हरिद्वार से 30,देहरादून से 27,टिहरी-गढ़वाल से 10,

पौड़ी-गढ़वाल से 3,चमोली से 3 और चम्पावत से 1 कोरोना संक्रमण का मामला आया है।

राज्य में अब तक 2995 व्यक्ति इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

जिनमें से आज 47 व्यक्ति ठीक हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिकवरी रेट 75.19 % है।

जबकि कोरोना मामलों की डबलिंग रेट 27.19 दिन है।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru