उत्तराखंड पहुंचा “सहज चैतन्य रथ”,माता निर्मला देवी का मनाया जा रहा है जन्म शताब्दी वर्ष समारोह
सहज योग की संस्थापिका श्री माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में उनके जन्मस्थान से सहज चैतन्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
आज यह रथ हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड राज्य में प्रवेश कर गया है.
> श्री माता निर्मला देवी हैं “सहज योग” की संस्थापिका
> मानसिक और भावनात्मक समस्याओं में है प्रभावी
> दुनिया के 140 देशों में हैं “सहज योग” अनुयायी
> हिमाचल से आज उत्तराखंड पहुंचा “सहज चैतन्य रथ”
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : श्री माता जी का जन्म शताब्दी समारोह
श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के उत्तराखंड युवा शक्ति कोआर्डिनेटर रोमिल भटकोटि ने जानकारी देते हुए बताया कि सहज योग की संस्थापिका परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी जी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत उनके जन्म स्थान छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से शुरू हुआ सहज चैतन्य रथ आज उत्तराखंड पहुंच गया है.
दुनिया भर में हैं सहज योग के अनुयायी
सहज योग मानव कल्याण के लिए वर्ष 1970 से कार्य कर रहा है.
दुनिया के 140 से अधिक देशों में इस जन-जागरण के माध्यम से लाखों लोगों ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से छुटकारा पाकर अपने जीवन को वास्तव में सुखमय ,आनंदमय बना लिया है.
परम पूजनीय श्री माताजी निर्मला देवी जी द्वारा सहज में ही मनुष्य में स्थित कुंडलिनी शक्ति के जागरण को सहज में ही संभव कर दिया गया जिसकी प्रचिती प्रत्येक मनुष्य अपने शरीर के नाड़ी तंत्र पर कर सकता है कुछ दिनों के अभ्यास से ही इसका प्रभाव स्वयं ही सिद्ध हो जाता है.
“सर्व धर्म समभाव” और सहज योग
सहजयोग पूर्णता नि:शुल्क है और सभी जाति धर्म संप्रदाय व आयु इत्यादि की सीमाओं से ऊपर है कोई भी मनुष्य इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है अर्थात यही सहज योग है.
सहज योग भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत “सर्वधर्म समभाव”को समस्त मानव मात्र में स्थापित करने में संपूर्ण विश्व में कार्यरत है.
तनाव और डिप्रेशन में है कारगर
आज के वातावरण में तनाव व अवसाद डिप्रेशन से ग्रसित मनुष्य को भी सहयोग से पहले ही दिन से अत्यंत लाभ का अनुभव हुआ है फिर चाहे वह किसी भी उम्र का व्यक्ति क्यों ना हो.
युवा वर्ग के सर्वांगीण विकास में सहज योग पद्धति से ध्यान करने के अभूतपूर्व सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं.
सहज चैतन्य रथ पहुंचा उत्तराखंड
उत्तराखंड सहजयोग के स्टेट को ऑर्डिनेटर सतीश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि सहज योग विधि से ध्यान धारणा के लिए किसी प्रकार की कोई पूर्व शर्त नहीं है.
इसी संदेश को समस्त भारत में जन जन तक पहुंचाने के लिए सहज चेतन हिमाचल राज्य से 1 माह का सफर पूरा करने के बाद आज 24 मई 2022 को पोंटा साहिब से उत्तराखंड राज्य में प्रवेश कर रहा है.
जिसका स्वागत सहज योग केंद्र विकास नगर के द्वारा दिव्य भव्य तरीके से किया गया
देहरादून में आयोजित होंगें सार्वजानिक कार्यक्रम
25 मई को विकासनगर क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण किया जाएगा और 26 मई को शाम के समय वह चेतन देहरादून के लिए प्रस्थान करेगा जिस की अगवानी स्वयं देहरादून सहज योग केंद्र के द्वारा की जाएगी.
26 मई से 30 मई 2022 तक यह चेतन देहरादून केंद्र में रहकर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेगा.
डॉ आर के मजारी ने बताया कि 27 मई की शाम 5:00 बजे सेलाकुई के तेल पूरा मॉडल जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम होगा .
28 मई की शाम प्रेम नगर ठाकुर पुल के कार्मेल स्कूल में कार्यक्रम होगा.
29 मई की शाम 5:00 बजे किशन नगर चौक की आत्मा राम धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित होगा.
30 मई की शाम 5:00 बजे नेहरू कॉलोनी, सिगनेचर टावर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
31 मई 2022 को यह रथ डोईवाला क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगा.
इसके बाद सहज चेतन गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रस्थान करेगा.
प्रेस वार्ता में ये रहे उपस्थित
देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सहयोग के देहरादून केंद्र व जिला समन्वयक एम एस तोमर,डॉ आर के मजारी, डी एस चौहान ,पी एस पाल ,राजेंद्र बिष्ट ,प्रदीप सिंह रावत, उत्तराखंड सहजयोग के स्टेट को ऑर्डिनेटर सतीश सिंघल, युवा शक्ति कोऑर्डिनेटर डॉ रोमिल भटकोटी उपस्थित थे.