
देहरादून के रायवाला में मकान का ठेकेदार महिला से दिल लगा बैठा आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने पर महिला के पति की हत्या कर दी थी.
अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.
> मकान बनाने के दौरान महिला से हुई मोहब्बत
> बात बढ़कर पहुंची अवैध शारीरिक संबंधों तक
> आपत्तिजनक अवस्था में रंगे-हाथों पकड़ा पति ने
> हत्या कर लाश को बेड पर लिटा दिया गया था
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
दिनांक 10 मई 2022
समय सुबह 3:30 बजे
देहरादून के रायवाला अंतर्गत खांड गांव की रहने वाली अमिता नेगी ने अपने देवर को फोन लगाया.
बेहद घबरायी हुई अमिता ने बताया कि उसके पति दीपक नेगी को हार्ट अटैक आया है.
वह कुछ बोल नही रहा है दीपक के नाक से खून भी निकल रहा है.
खबर लगते ही घर के सभी परिवार वाले इकठ्ठा हो गये.
आनन-फानन में दीपक को हॉस्पिटल ले गये जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
इश्क और जिस्मानी संबंध
42 वर्षीय सतेंद्र नेगी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक साल पहले उसे मकान बनाने का ठेका दिया गया था.
इसी दौरान उसकी बातचीत दीपक नेगी की 26 वर्षीय पत्नी अमिता नेगी से होने लगी.
जो आगे बढ़ते-बढ़ते प्यार-मोहब्बत में बदल गई इस दौरान आपसी सहमति से सतेंद्र के अमिता के साथ अवैध शारीरिक संबंध बन गए.
10 मई क़त्ल की रात
10 मई की रात सतेंद्र नेगी खूब शराब पीकर दीपक के घर उसकी पत्नी अमिता से मिलने गया.
रात करीब 11:45 बजे जब सतेंद्र अमिता के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था.
उसी वक्त दीपक नेगी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया इस पर उनके बीच बहस बाजी हुई दीपक उन्हें बदनाम करने की बात कर रहा था.
जिस पर वह दोनों डर गए तब सतेंद्र ने चुन्नी से उसका गला घोट दिया इस दौरान दीपक की नाक से खून आ गया.
दीपक की मौत के बाद सतेंद्र और अमिता ने दीपक की लाश को उठाकर वापस अंदर कमरे में बेड पर लिटा दिया.
सत्येंद्र ने अमिता को समझाया कि वह घर में सब को यह कहे कि दीपक को हार्ट अटैक आया है इसके बाद सतेंद्र वहां से भाग गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
दीपक नेगी की हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में जांच के आधार पर पुलिस ने अमिता पत्नी दीपक नेगी निवासी निवासी खांडगांव थाना रायवाला और सतेन्द्र सिंह नेगी (ठेकेदार) पुत्र निवासी भल्ला फार्म नंबर 8 श्यामपुर को गिरफ्तार किया है.