“कनिष्ठ सहायक-परीक्षा” के प्रश्न पत्र की सीरीज को लेकर प्रसारित हो रही सूचनाओं का UKPSC ने किया खंडन
Uttarakhand Publisc Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जानकारी जारी करते हुए बताया है कि “कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022” वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आज रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक उत्तराखंड के 13 जिलों के कुल 412 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 145 239 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1140 52 अभ्यर्थी उपस्थित हुए .
इस प्रकार कुल उपस्थिति 78.50% रही.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : प्रश्नगत परीक्षा में सामान्य ज्ञान/सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी के एकल प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न एवं समय अवधि 2 घंटे थी.
परीक्षा समाप्ति के उपरांत आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि उक्त प्रश्नपत्र के सभी सीरीज यथा A ,B ,C ,D में प्रश्नों का क्रमांक भिन्न-भिन्न ना होकर एक समान था.
प्रश्नों के क्रम की जानकारी परीक्षा सकुशल समाप्ति के उपरांत प्राप्त हुई है.
अतः इस संबंध में आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्रों की सभी सीरीज में प्रश्नों का क्रमांक एक समान होने से परीक्षा की शुचिता किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुई है.
संपूर्ण प्रदेश में परीक्षा पूर्णता शुचितापूर्ण व निर्विघ्नं ढंग से प्रत्येक परीक्षा केंद्र में संपन्न हुई है परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर आयोग को परीक्षा संबंधी अनियमितता अथवा नकल संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
परीक्षा के उपरांत विभिन्न माध्यमों से प्रश्न पत्र की सीरीज को आधार बनाकर प्रसारित हो रही सूचनाएं पूर्णतः भ्रामक,निराधार व असत्य हैं.