Uttarakhand Power Supply Rostering : (हाल-ए-ऊर्जा प्रदेश) उत्तराखंड के 80 % क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति तो छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में “विधुत रोस्टिंग” की मार
Uttarakhand Power Supply Rostering
गर्मी से बेहाल उत्तराखंड को यूपीसीएल के द्वारा बड़े शहरों को जहां सौ प्रतिशत विधुत आपूर्ति की जा रही है वहीं छोटे और ग्रामीण इलाके विधुत कटौती की मार झेल रहे हैं.
> उत्तराखंड के लिए एनर्जी एक्सचेंज से होगी बिजली खरीद
> उत्तराखंड के 9 जिलों में विधुत की शत-प्रतिशत आपूर्ति
> प्रदेश के 9 महत्वपूर्ण टाउन को निर्बाध बिजली की सप्लाई
> छोटे कस्बों में 96.31 और ग्रामीण क्षेत्र में 95.06 % बिजली
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : Uttarakhand Power Supply Rostering
“ऊर्जा प्रदेश” उत्तराखंड
यूं तो उत्तराखंड को “ऊर्जा प्रदेश” का तमगा जड़ा हुआ लेकिन धरातल पर हालात इसके विपरीत हैं.
जेठ के महीने में गर्मी की मार झेल रहे सूबे के ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है.
दोपहर के समय विधुत की मांग पीक पर होने इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाती है.
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने खुद स्वीकार किया है कि सूबे के 80 % क्षेत्र में निर्बाध बिजली सप्लाई की जा रही है जबकि स्मॉल टाउन में 96.31 % और ग्रामीण क्षेत्रों में 95.06 % आपूर्ति की जा रही है.
Uttarakhand Power Supply Rostering
9 जिलों और 9 टाउन को शत-प्रतिशत आपूर्ति
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा प्रदेश के अल्मोड़ा,बागेश्वर,चमोली,चंपावत,पौड़ी गढ़वाल,रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़,टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जनपद में शत-प्रतिशत विधुत आपूर्ति की जा रही है.
इसके अलावा प्रदेश के नौ महत्वपूर्ण टाउन में 100% बिजली आपूर्ति का जा रही है.
जिनमें मसूरी,देहरादून सिटी,ऋषिकेश सिटी,हरिद्वार सिटी,नैनीताल,काशीपुर,रुद्रपुर,ज्वालापुर और हल्द्वानी में विधुत आपूर्ति बिना कटौती के की जा रही है.
एनर्जी एक्सचेंज से क्रय होगी बिजली
यूपीसीएल के अनुसार कल 12 जून 2022 को मौसम की परिस्थितियों के अनुसार कुल अनुमानित मांग 50.29 मि0 यू0 के विरुद्ध राज्य,केंद्रीय पूल एवं अन्य माध्यमों से कुल विधुत की अनुमानित उपलब्धता 47.45 मि0 यू0 है.
शेष कमी 2.84 मि0 यू0 को एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से क्रय किये जाने का प्रयास किया जायेगा.
Uttarakhand Power Supply Rostering