Uttarakhand State Power Crisis : उत्तराखंड में “बिजली संकट” के ये हैं कारण,इन 6 बिंदुओं पर दें खास ध्यान
Uttarakhand State Power Crisis
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के द्वारा प्रदेश में गहराये बिजली संकट पर आज एक अपील जारी कर इस समस्या के कारण को स्पष्ट करने के साथ ही इससे उबरने के लिये बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गयी है.
> कोयला संकट और इंटरनेशनल गैस कीमतों में हुई वृद्धि
> उत्तरी क्षेत्रीय पावर ग्रिड में हाल में आयी है अस्थिरता
> मांग के सापेक्ष नही हो रहा है विद्युत का उत्पादन
> विद्युत उपभोक्ताओं से मितव्ययिता की है अपील
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : Uttarakhand State Power Crisis
तो ये हैं उत्तराखंड में “बिजली संकट” के बड़े कारण
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा बताया गया है कि वर्तमान समय में कोयला संकट और अंतर्राष्ट्रीय गैस कीमतों के आकस्मिक रूप से बढ़ने के कारण एवं उत्तरी क्षेत्रीय ग्रिड में आ रही अस्थिरता के कारण ग्रिड ऊर्जा संकट से गुजर रहा है.
इसके साथ ही पावर एक्सचेंज में भी विद्युत मूल्य बहुत अधिक हो गया है
विद्युत उपलब्धता में कमी आई है जिससे हमारा राज्य उत्तराखंड भी प्रभावित है
क्योंकि देश भर में तापमान में अचानक अप्रत्याशित वृद्धि के फल स्वरुप ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ी है तथा मांग के सापेक्ष उत्पादन उपलब्ध ना होने के कारण ऊर्जा की कमी से गुजरना पड़ रहा है.
यूपीसीएल की उपभोक्ताओं से गुजारिश
प्रदेश के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कॉरपोरेशन लगातार प्रयास कर रहा है.
वर्तमान संकट के दृष्टिगत विद्युत मांग एवं आपूर्ति में सुधार होने तक सभी उपभोक्ताओं से यूपीसीएल ने सविनय अनुरोध किया है कि वे इस संकट की घड़ी में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें.
आवश्यकता के अनुसार ही विद्युत उपकरणों का मितव्ययिता से उपयोग करें.
विद्युत संरक्षण के लिए बताए गए बिंदुओं का अनुपालन करने की गुजारिश की गई है और साथ ही कहा गया है कि से विद्युत बिल में भी बचत प्राप्त होगी.
Uttarakhand State Power Crisis
इन 6 बिंदुओं का रखें ख्याल
Remedial Measures
(1) विद्युत उपकरणों जैसे पंखा ट्यूबलाइट फ्रिज एसी इत्यादि का मितव्ययिता से उपयोग करें.
(2) एयर कंडीशनर की सेटिंग 24 डिग्री पर ही रखना सुनिश्चित करें.
(3) जब सदस्य एक कक्ष से दूसरे कक्ष में जाते हैं तो उस कक्ष की लाइट,पंखा ,एसी ,कूलर इत्यादि को स्विच ऑफ करके ही प्रस्थान करना सुनिश्चित करें
(4) परिसर कॉरिडोर शौचालय एवं अन्य स्थानों पर दिन के समय में जब पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी होती है तब लाइट एवं पंखों का उपयोग ना करें.
(5) घर में स्थापित गीजर,कंप्यूटर, टेलीविजन आदि बिना किसी कार्य से अनावश्यक रूप से पूरा दिन ना खुला रहने दे.
(6) अपने बच्चों को विद्युत मितव्ययिता के संबंध में जागरूक कराएं.
प्रबंध निदेशक द्वारा कहा गया है कि विद्युत उपभोक्ताओं को अच्छी और 24 * 7 सेवा देने के लिए पावर कॉरपोरेशन निरंतर प्रयासरत है वर्तमान ऊर्जा संकट के समय आपका सहयोग अपेक्षित और प्रार्थनीय है.
Uttarakhand State Power Crisis