शादी की हर्ष फायरिंग में घायल मरणासन्न व्यक्ति को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ने दिया जीवनदान
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :लक्सर निवासी मुकेश (बदला हुआ नाम) उम्र 21 साल को हिमालयन हॉस्पिटल ने नई जिंदगी दी है।
शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में मुकेश बुरी तरह घायल हो गया था।
गौरतलब है कि लक्सर निवासी मुकेश एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था।
इस दौरान हर्ष फायरिंग में छाती में गोली लगने से वो बुरी तरह जख्मी हो गया।
मामला 29 फरवरी की शाम का है।
इसके बाद मुकेश के परिजन उसे सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए।
मुकेश को जब तक हॉस्पिटल लेकर पुहंचे तब तक उसके शरीर से आधे से ज्यादा खून बह चुका था।
ब्लड प्रेशर बहुत कम होने के साथ वो पूरी तरह से बेहोश हो चुका था।
छाती में खून भी जम चुका था।
कार्डियक सर्जन डॉ.अक्षय चौहान के नेतृत्व में तुरंत टीम गठित की गई।
तीन लीटर जमा हुआ खून बाहर निकाला :—
डॉ.अक्षय चौहान ने शुरुआती उपचार के दौरान मुकेश की छाती से थोरेसिक डेनेज ट्यूब की मदद से तीन लीटर जमा हुआ खून बाहर निकाला।
इसके बाद उसे ब्लड चढाया गया। नाजुक हालत को देखते हुए इमरजेंसी में ही ऑपरेशन का फैसला लिया गया।
इसमें मुकेश के क्षतिग्रस्त फेफेड़ के हिस्से को निकाला गया और गोली लगे छिद्रों को बंद किया गया।
मरीज का हॉस्पिटल में समुचित उपचार व देखभाल की गई। अब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुका है।
डॉ.शुभि सिहं, डॉ.सौरभ, डॉ.ऋषभ, डॉ.कृति, टीम सहयोगी प्रमोद सिंह सचिन जिओ थॉमस संजय बलवान नीतीश पांडे और सिमी थॉमस ने सहयोग दिया।