CrimeDehradunUttarakhand

(कड़ी चेतावनी) तबलीगी जमाती सामने आयें वर्ना हत्या के प्रयास का मुकदमा लगेगा : अनिल के. रतूड़ी,DGP

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने आज उत्तराखंड में तबलीगी जमातियों को लेकर डीजीपी अनिल रतूड़ी के संदेश को मीडियकर्मियों को उपलब्ध करवाया है।

DGP अनिल रतूड़ी ने तबलीगी जमातियों को दी कड़ी चेतावनी :—–

(यूके तेज़ इस संदेश को ज्यूं का त्यूं प्रस्तुत कर रहा है। )

श्री अनिल के. रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड महोदय का संदेश

मेरा अनुरोध है ऐसे सभी तबलीगियों से जो निजामुद्दीन गए थे

या किसी अन्य तबलीग में गए थे और वापस वर्तमान में उत्तराखंड में निवासरत हैं

वो कृपया सभी सामने आएं और प्रशासन और पुलिस को

कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 तक अपने आप को प्रस्तुत करें।

आप DGP उत्तराखंड का वीडियो संदेश देखियेगा:—

यदि आवश्यक हो तो आपकी जांच करायी जाएगी, आपको क्वारंटाइन किया जाएगा और आपकी पूरी मेडिकल मदद की जाएगी।

06 अप्रैल 2020 के बाद यदि यह जानकारी पुलिस या प्रशासन के संज्ञान में आती है कि

आप जानबूझकर अपने आप को छिपा रहे थे और उसके बाद उन्होंने संक्रमण फैलाया

, तो इसमें हम न केवल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, IPC की धाराओं में बल्कि Attempt To Murder में भी उनके विरुद्ध कर्यवाही करेंगे।

और यदि उसके बाद किसी की गांव में या अन्य जगह उस संक्रमण की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है,

तो हम हत्या का मुकदमा भी लिखेंगे और बहुत सख्त कार्यवाही करेंगे।

मेरा अनुरोध है आप कृपया सामने आएं और यदि कल 06 अप्रैल तक आप सामने आ जाते हैं तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

आपका चिकित्सा परीक्षण कराएंगे और आपको स्वस्थ बनाने का पूरा प्रयास शासन प्रशासन करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!