(वीडियो देखें) बनभूलपुरा में लगा कर्फ्यू,कोरोना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 5 प्रमुख बातें

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज”से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पत्रकारों को कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के ताजा हालात की जानकारी प्रदान की है।
(1) बनभूलपुरा में लगाया गया है कर्फ्यू :—
सीएम ने कहा है कि कल देखने में आया कि हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जिसके चलते (हल्द्वानी के ) बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है।
आप वीडियो देखें :—
(2) 100 घंटे में नही मिला कोई पॉजिटिव :—
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पिछले 100 घंटे में उत्तराखंड में कोई पॉजिटिव केस सामने नही आया है।
7 लोग पूरी तरह से ठीक होकर चले गए हैं।लगभग तीन लोगों की एक-दो दिन में सेकंड नेगेटिव रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन भविष्य की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है।
इसलिए लंबे समय तक सजगता और सतर्कता की आवश्यकता है।
(3)”जान है तो जहान है”–
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट फेज में “जान है तो जहान है” की बात कही है।हमने भी भारत सरकार को सुझाव दिये हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए पुरे देश को एक होना है इसलिए हम कल भारत सरकार की गाइडलाइन का इन्तजार कर रहे हैं
।जिसके बाद ही उत्तराखंड सरकार अपना निर्णय लेगी।लॉकडाउन को धीरे-धीरे सीमित करना है।
(4) 2500 टूरिस्ट फंसे हैं उत्तराखंड में :—
त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी दी है कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते 1300 विदेशी और 1200 घरेलू पर्यटक फंसे हुए हैं।
ये पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र,तमिलनाडू,आंध्र प्रदेश आदि के हैं।इनमें अन्य प्रदेशों की लेबर को नही जोड़ा गया है।
इन सभी को यहां ठिकाना,खाना इत्यादि उपलब्ध है।हम इन सभी पर विचार कर रहे हैं।
(5)टेस्ट रिपोर्ट समय कम को किये उपाय:–
कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पहाड़ी मार्ग के कारण परिवहन की दिक्कत से आने में समय लगता है इसलिए अब दून मेडिकल कॉलेज,(प्राइवेट) आहूजा पैथोलॉजी लैब और आई.आई. टी. को कोरोना टेस्ट के लिए अधिकृत किया गया है।