NationalUttarakhandWorld

( तेज खबर) पंतनगर में बनेगा उत्तराखंड का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

(प्रियंका सैनी) देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने

पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने की घोषणा की है।

यह उत्तराखण्ड का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से एक ओर जहां देश व विदेश से

आने वाले पर्यटक सीधे उत्तराखण्ड में ही लैडिंग कर सकेंगे

वहीं लंदन, न्यूयाॅर्क व दुबई और बैंकाॅक विदेशी शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे।

अब तक पंतनगर एयरपोर्ट से केवल छोटे विमान ही संचालित किये जा रहे थे

जबकि नये एयरपोर्ट के निर्माण के पश्चात् वहां से बोईंग/एयरबस जैसे

बड़े यात्री विमानों का भी संचालन किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से ऊधमसिंह नगर के काश्तकारों को

फायदा मिलेगा जिससे यहां के फल, फूल, सब्जी व अनाज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचेंगे।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर में

स्थित पंतनगर एयरपोर्ट कुमाऊं मंडल में उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है।

विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं पर्यटन स्थलों के समीप होने के कारण

यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन के लिये यह एयरपोर्ट अत्यंत उपयोगी है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान पंतनगर एयरपोर्ट के आस-पास पांच सौ से छः सौ भवन स्थित है

और पांच हजार से छः हजार की आबादी निवास कर रही है

जिस कारण इसका विस्तार करना संभव नहीं है।

नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निमार्ण हेतु भूमि के विभिन्न विकल्पों

में से पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि का चयन किया गया।

1072 एकड़ भूमि के विकल्प को एयरपोर्ट भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा निरीक्षणों

उपरान्त उपलब्ध कराये गये प्री फिजीबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट में तकनीकि रूप से उपयुक्त पाया गया है।

यह हवाई अड्डा लगभग 1100 एकड़ भूमि में बनेगा।

प्रथम चरण में एक रन वे का निर्माण प्रस्तावित है तथा द्वितीय चरण में इसका विस्तार दिया जाएगा।

एयरपोर्ट का विस्तार दो चरणों में किया जाना प्रस्तावित है

द्वितीय चरण के पश्चात् यह एयरपोर्ट 50 वर्षों के लिए

क्षेत्रीय हवाई यातायात की आवश्यकताओं की पूर्ति को पूर्ण करेंगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!