Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya : उत्तराखंड के ऋषिकेश और रायपुर हॉस्पिटल को भारत सरकार का “बेहतर स्वास्थ्य सेवा” का सर्टिफिकेट जारी

Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन National Health Mission के तहत क्वालिटी एश्योरेंस Quality Assurance Programme के तहत मानकों पर खरा उतरने पर उत्तराखंड के ऋषिकेश और रायपुर के हॉस्पिटल का प्रमाणीकरण किया गया है.
> उत्तराखंड के दो हॉस्पिटल को सर्टिफिकेट जारी
> “विशिष्ट सेवा” का हॉस्पिटल का किया प्रमाणीकरण
> भारत सरकार की टीम ने किया इनका आंकलन
> NQSA ,LaQshya Certificate किया प्रदान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770692107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya
इन हॉस्पिटल का हुआ प्रमाणीकरण
भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के दो प्रमुख अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रमाणित किया गया है.
स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने बताया कि SPS Government Hospital,Rishieksh एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर Community Health Center,Raipur में प्रदान की जा रही.
स्वास्थ्य सुविधाओं का भारत सरकार की टीम द्वारा आंकलन करने के बाद इन दोनों अस्पतालों की विशिष्ट सेवाओं को प्रमाणित किया गया है.
स्वास्थ्य सचिव ने दी बधाई
राज्य की दो प्रमुख चिकित्सा इकाइयों को भारत सरकार द्वारा NQAS लक्ष्य सर्टिफिकेशन दिए जाने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने संबंधित अस्पतालों के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की स्टेट टीम को बधाई दी है.
गुणवत्ता में सुधार
गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में खराब स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी अस्पतालों की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सामान्य जनमानस का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास हो सके.
इसके साथ ही उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रतियोगिता की भावना के साथ कार्य कर सकें.
क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के माध्यम से अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का मूल्यांकन स्वयं अस्पताल के स्टाफ जनपद और राज्य की टीम द्वारा किया जाता है.
Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya
मूल्यांकन करने के बाद सुविधाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी होने पर उसमें तुरंत सुधार कर सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाने की पहल की जाती है.
स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड को भारत सरकार द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में संचालित 6 विभागों द्वारा गुणवत्ता के सभी मानकों को पूर्ण किया गया है.
जिस के क्रम में इन विभागों को 90% स्कोर के साथ NQAS Certification नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड किया गया है.
Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya
LaQshya Certification
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर तथा एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश के लेबर रूम की सुविधाओं को लक्ष्य सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है.
लक्ष्य सर्टिफिकेशन के तहत एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में संचालित प्रसूति विभाग की ओटी मैटरनिटी (OT Maternity) को भी गुणवत्ता के लगभग सभी मानक पूर्ण करने पर लक्ष्य सर्टिफिकेशन निर्धारित शर्तों के साथ दिया गया है.
Uttarakhand Hospital NQAS LaQshya