DehradunExclusiveHaridwarNationalUttar PradeshUttarakhandWorld

Chardham Yatra Vehicle Time : चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में वाहन चलाने का समय किया निर्धारित

Chardham Yatra Vehicle Time

उत्तराखंड शासन ने चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए वाहन संचालन का समय निर्धारित किया है.
> परिवहन आयुक्त रणवीर चौहान ने दी जानकारी
> चारधाम यात्रा को लेकर शासन ने लिया निर्णय
> चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं को न हो असुविधा
> प्रातः 4 बजे से रात 10 बजे तक वाहन संचालन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : शासन द्वारा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्वतीय मार्गों पर प्रातः 4 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक वाहनों के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.

यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा हेतु यात्रा चैकपोस्टों का सुचारू रूप से संचालन प्रारंभ हो गया है.

इस वर्ष चारधाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में यात्रियों की आने की संभावना है.

चार धाम यात्रा मार्ग में हुए सुधार व विकास के फलस्वरूप चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा चारधाम यात्रा में पर्वतीय मार्गों पर सुबह 4 बजे से रात्रि में 10.00 बजे तक वाहनों के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.

परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!