DehradunHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Dharchula : 42 धारचूला विधानसभा सीट से ये प्रत्याशी जीत सकते हैं चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले की एक विधानसभा है 42 धारचूला विधानसभा सीटइस सीट से दो बार निर्दलीय और तीन बार कांग्रेस चुनाव जीती है.

2022 के विधानसभा चुनाव में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है.

10 मार्च 2022 को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं.UKTEZ.COM 

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

धारचूला :14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ है.

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ आपको अपने चुनावी विश्लेषण के आधार पर 42धारचूला विधानसभा सीट से संभावित जीतने वाले उम्मीदवार बता रहे हैं.

पेश है स्पेशल चुनाव रिपोर्ट 

42 धारचूला विधानसभा सीट

धारचूला के चुनाव का रिकॉर्ड

 उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद वर्ष 2002 में हुये पहले चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गगन रजवार ने कांग्रेस के प्रद्युम्न सिंह को हराकर चुनाव में जीत हासिल की थी.

वर्ष 2007 में पुनः अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित इस सीट से गगन रजवार एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे।उन्होंने भाजपा के कुण्डल सिंह डोलिया को हराया था.UKTEZ.COM 

वर्ष 2012 के चुनाव में इसे सामान्य सीट घोषित कर दिया गया था तब कांग्रेस के हरीश सिंह धामी ने भाजपा के खुशाल सिंह को हराया था.

2014 के उपचुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत ने भाजपा के बीड़ी जोशी को 13000 से अधिक मतों से हराया था वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस के हरीश सिंह धामी ने 3000 से अधिक मतों के अंतर से भाजपा के वीरेंद्र सिंह पाल को हराया था.

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

2002 (आरक्षित अनुसूचित जनजाति ) – गगन रजवार (निर्दलीय)
2007 (आरक्षित अनुसूचित जनजाति ) – गगन रजवार (निर्दलीय)
2012 (सामान्य) – हरीश सिंह धामी (कांग्रेस)
2014 (उपचुनाव) – हरीश रावत (कांग्रेस)
2017 -हरीश सिंह धामी (कांग्रेस)

दो बार निर्दलीय तो तीन बार कांग्रेस

42 धारचूला विधानसभा सीट पर दो बार निर्दलीय गगन सिंह रजवार (वर्ष 2002,वर्ष 2007) और तीन बार कांग्रेस (2012 हरीश सिंह धामी,हरीश रावत 2014 उपचुनाव और 2017 हरीश सिंह धामी ) ने चुनाव जीता है

वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव

कांग्रेस के हरीश सिंह धामी

इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के 2012 और 2017 में विधायक चुने गये हरीश सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं.

हरीश धामी कांग्रेस के उन 11 विधायकों में शुमार हैं जिन्होंने 2017 की प्रचंड मोदी लहर में कांग्रेस के टिकट पर विजय प्राप्त की है.

हरीश सिंह धामी ने आपदा काल में अपने क्षेत्र में काफी काम किया है उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो जल प्रवाह में लगभग बहते हुये दिख रहे हैं.UKTEZ.COM 

धारचूला के भीतर कांग्रेस के पुराने नेता हरीश सिंह धामी के साथ हैं उन्हें पुरानी टीम का फायदा मिला रहा है.

भाजपा के प्रत्याशी धारचूला बेल्ट में रहते हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश सिंह धामी मदकोट-मुन्स्यारी बेल्ट में रहते हैं जो इनकी स्ट्रांग बेल्ट है.

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

एसटी फैक्टर

42 धारचूला विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की उपस्थिति है अभी तक एसटी वोटर कांग्रेस के करीब माने जाते रहे हैं यदि इस बार भी ऐसा होता है तो एसटी वोटर का लाभ कांग्रेस को होता दिख रहा है.

भाजपा के धन सिंह धामी

बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह धामी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि के हैं.
वह धारचूला तहसील के अति दुर्गम जुम्मा गांव के रहने वाले हैं वह वर्तमान में धारचूला के ब्लॉक प्रमुख हैं वह बीजेपी के सांगठनिक जिले पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.

देर से नाम घोषणा का दंश

धारचूला सीट से महामंडलेश्वर वीरेंद्रानन्द,धन सिंह धामी और कैलाश पांगती भाजपा से टिकट के दावेदार थे. भारतीय जनता पार्टी के धन सिंह धामी के पार्टी प्रत्याशी होने की घोषणा पर अंतिम समय पर सस्पेंस बना रहा है देर से नाम घोषणा के चलते उन्हें अपनी टीम जोड़ने में समय लगा है.UKTEZ.COM 

प्रत्याशी घोषणा के साथ भाजपा में भूचाल

42 धारचूला से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही प्रेस नोट जारी करते हुये धारचूला में सांसद प्रतिनिधि, मंडल महामंत्री सहित 10 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है.

 धारचूला में 1989 से भाजपा को जिंदा रखने वाले इन पदाधिकारियों का कहना था कि भाजपा ने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है. पैनल से भी नाम नही मांगे गये सीधे ही धन सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.UKTEZ.COM 

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

महामंडलेश्वर विरेंद्रानंद

2017 का चुनाव लड़ चुके विरेंद्रानंद इस बार टिकट को लेकर आश्वस्त थे महामंडलेश्वर बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में कईं धार्मिक अनुष्ठान करवाने के साथ ही स्थानीय लोगों को हरिद्वार में गंगा स्नान भी करवाया था.

इस्तीफा बनाम निष्कासन 

मुनस्यारी के मंडल अध्यक्ष विजय राणा का कहना है कि इस्तीफे जैसी कोई बात नही है ये लोग पहले ही लोकसभा और पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित हैं जबकि इस्तीफे देने वालों का कहना है कि अगर हम निष्कासित थे तो हम पार्टी के पदों पर कैसे थे ?

भाजपा में एकजुटता की कमी

धारचूला में भारतीय जनता पार्टी में एकजुटता की कमी से अभी तक एक सशक्त टीम खड़ी नही हो पायी है. इसीलिए इस सीट पर बीजेपी को कभी प्रतिनिधित्व करने का मौका नही मिल पाया है.

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

वोटिंग की घटत-बढ़त

 धन सिंह धामी धारचूला बेल्ट के हैं जहां 2017 के मुकाबले मतदान का प्रतिशत बढ़ा है जबकि हरीश सिंह धामी मदकोट-मुनस्यारी बेल्ट से हैं जहां मतदान प्रतिशत उनकी स्ट्रांग पॉकेट में घटा है.UKTEZ.COM 

फाइनल रिपोर्ट

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के आंकलन के अनुसार 42 धारचूला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश सिंह धामी जीत चुनाव जीत सकते हैं.

Uttarakhand Election 2022 Dharchula 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!