Uttarakhand Election 2022 Pirankaliyar : उत्तराखंड की 30 पिरान कलियर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Pirankaliyar
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की पिरान कलियर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 30 है यह एक सामान्य विधानसभा सीट है.
Uttarakhand Election 2022 Pirankaliyar
पिरान कलियर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड की पिरान कलियर विधानसभा 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई.
रुड़की के कलियर गांव में कलियर शरीफ की प्रसिद्ध दरगाह है 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाजी फुरकान अहमद का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के हाजी मोहम्मद शहजाद से था
इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद 25870 वोट प्राप्त कर विजेता रहे.
दूसरे नंबर पर बसपा के हाजी मोहम्मद शहजाद रहे उन्हें 23226 वोट मिले
इस प्रकार हाजी फुरकान अहमद ने 1349 वोट के अंतर से हाजी फुरकान अहमद को चुनाव में हराया था
2017 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने विजय प्राप्त की.
Uttarakhand Election 2022 Pirankaliyar
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड विधानसभा के 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हाजी फुरकान अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान सैनी रहे
पिरान कलियर में कुल 32.30% वोट पड़े
कांग्रेस उम्मीदवार फुरकान अहमद को 29243 वोट प्राप्त हुए वह चुनाव विजेता रहे
दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के जय भगवान सैनी रहे उन्हें 27894 वोट प्राप्त हुए
इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी जय भगवान 1349 वोट से चुनाव हारे
निर्दलीय उम्मीदवार शहजाद 23843 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे
बहुजन समाज पार्टी के राव साजिद को 6188 वोट प्राप्त हुए वह चौथे स्थान पर रहे
निर्दलीय उम्मीदवार नेत्रपाल 1367 वोट प्राप्त करके पांचवें स्थान पर रहे
2022 का विधानसभा चुनाव
पिरान कलियर विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फुरकान अहमद, भारतीय जनता पार्टी के मुनीश कुमार सैनी, बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से अजय कुमार, आजाद समाज पार्टी कांशी राम से अब्दुल वहीद ,समाजवादी पार्टी से शाहबाद, न्याय धर्म सभा से शीला राय ,आम आदमी पार्टी से सदाब आलम और निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद और शाहजहां चुनाव लड़ रहे हैं
मतदान प्रतिशत
पिरान कलियर विधानसभा से कुल 77.44% मतदान रहा
इस विधानसभा के कुल 127100 अट्ठारह 127118 मतदाताओं में से 98445 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
51901 पुरुष और 40072 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 470 रही
पुरुष मतदान 77.90% और महिला मतदान 76.17% रहा
पिरान कलियर विधानसभा से भाजपा नेता जय भगवान् सैनी पिछले चुनाव की हार के बाद से ही लगातार इलेक्शन लड़ने की तैयारी में थे इस सीट पर मुस्लिम मतदाता उनके साथ था लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप है कि उन्होंने जय भगवान सैनी का टिकट काटकर मुनीश सैनी को दे दिया इस परिस्थिति में बीजेपी यहां एक कमजोर स्थिति में है