ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar : 11 नरेंद्रनगर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अस्तित्व में आयी टिहरी गढ़वाल जिले की नरेंद्र नगर एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 11 है यह एक अनारक्षित सीट है.

साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुबोध उनियाल यहां से चुनाव जीते हैं.

सुबोध उनियाल को दूसरे विधानसभा चुनाव 2007 में उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार ओम गोपाल ने चुनाव हराया.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर सुबोध उनियाल चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

2016 में 9 विधायकों के साथ अपनी पार्टी बदलने वालों में सुबोध उनियाल भी शामिल थे उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर विधानसभा से चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए.

Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar 

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के 2017 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र नगर में कुल 45.87% वोट पड़े.

भारतीय जनता पार्टी के सुबोध उनियाल 24104 मत प्राप्त कर के विजेता रहे

दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार ओम गोपाल रावत ने 19132 मत प्राप्त किये

कांग्रेस के हिमांशु बिजल्वाण 4328 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे

यूकेकेडी के उम्मीदवार सरदार सिंह 3314 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे

इस चुनाव में बीजेपी के सुबोध उनियाल ने 4972 वोट के अंतर से निर्दलीय उम्मीदवार ओम गोपाल रावत को शिकस्त दी.

Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar 

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र नगर विधानसभा से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस से ओम गोपाल, बीजेपी से सुबोध उनियाल ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जगदीश कुलियाल ,आम आदमी पार्टी से पुष्पा रावत ,उत्तराखंड जनता पार्टी से रणवीर सिंह असवाल, उत्तराखंड क्रांति दल से सरदार सिंह पुंडीर

महिला मतदान प्रतिशत रहा अधिक

नरेंद्र नगर विधानसभा में कुल 62.18% प्रतिशत रहा
विधानसभा के कुल 91540 मतदाताओं में से 56223 मतदाताओं ने वोट डाले
26793 पुरुष और 29423 महिलाओं ने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 707 रही

पुरुष मतदान 55.93% रहा जबकि महिला मतदान 67.44% रहा

ओम गोपाल रावत का मजबूत जनसंपर्क

कांग्रेश प्रत्याशी ओम गोपाल रावत एक राज्य आंदोलनकारी हैं उनकी पहुंच नरेंद्रनगर विधानसभा के गांव-गांव और घर-घर है
ओम गोपाल  के बारे में कहा जाता है कि पुरे उत्तराखंड में ओम गोपाल रावत के मुकाबले ग्राउंड वर्क शायद ही किसी का हो और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है
वो पिछले पांच साल में एक भी दिन घर नही रहे हैं

Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar 

सुबोध उनियाल : गुड़ मैन

भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एक मजबूत पकड़ के नेता हैं अपनी विधानसभा में उनके विकास कार्यों से भी जनता संतुष्ट है.

लेकिन स्थानीय जनता का मानना है कि तमाम अच्छाई के बावजूद सुबोध उनियाल के इर्द-गिर्द सलाहकारों की टीम आम जनता और उनके बीच एक दीवार है स्थानीय जनता जिसे नापसंद करती है.

स्थानीय जनता का कहना है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अपनी व्यस्तता के कारण भी वो अपेक्षित समय अपनी विधानसभा नही दे पाये हैं

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनावी विश्लेषण में नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेश प्रत्याशी ओम गोपाल रावत  चुनाव जीत रहे हैं
Uttarakhand Election 2022 Narendrnagar 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!