Uttarakhand Election 2022 Khateema : उत्तराखंड की 70 खटीमा विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Khateema
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है.
पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की खटीमा एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक संख्या 70 है यह एक अनारक्षित सीट है
खटीमा का चुनावी रिकॉर्ड
खटीमा विधानसभा से साल 2002 में कांग्रेस के प्रत्याशी एडवोकेट गोपाल सिंह राणा विधायक चुने गए साल 2007 में कांग्रेस के एडवोकेट गोपाल सिंह राणा ने दोबारा जीत दर्ज की.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी विजयी रहे साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया.
Uttarakhand Election 2022 Khateema
2017 का विधानसभा चुनाव
साल 2017 में खटीमा में कुल 36.51 वोट पड़े थे.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी को 29539 वोट पड़े जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद कापड़ी को 26830 वोट मिले.
बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी ने 2709 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया.
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश सिंह राणा को 17804 वोट मिले थे वह तीसरे नंबर पर रहे.
Uttarakhand Election 2022 Khateema
2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा से कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से भुवन चंद कापड़ी, बहुजन समाज पार्टी के रमेश सिंह, एआईएमआईएम से आशिक मियां, भारतीय सुभाष सेना के राजेश ,समाजवादी पार्टी से विजयपाल ,आम आदमी पार्टी से एसएस साविंदरजीत सिंह कलेर के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम चुनाव लड़ रहे हैं.
खटीमा का मतदान प्रतिशत
विधानसभा में कुल 76.63 % मतदान हुआ है.
विधानसभा के कुल 12145 मतदाताओं में से 92063 मतदाताओं ने मतदान किया है.
44193 पुरुष और 47259 महिलाओं ने वोट डाले हैं. पुरुष मतदान 72.59 % रहा महिला मतदान 79.75 % रहा है
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनाव विश्लेषण में विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Khateema