ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Ghansali : 9 घनसाली विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Ghansali

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की घनसाली एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 9 है यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है.

Uttarakhand Election 2022 Ghansali

घनसाली का चुनावी रिकॉर्ड

उत्तराखंड की घनसाली विधानसभा सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में एनसीपी के प्रत्याशी बलबीर सिंह नेगी चुनाव जीते

2007 के विधानसभा चुनाव में बलबीर सिंह नेगी ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता

2012 में भारतीय जनता पार्टी के भीम लाल आर्य चुनाव जीते हैं

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति लाल शाह को चुनाव में उतारा वह विजयी रहे

2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के 2017 के विधानसभा चुनाव में घनसाली आरक्षित सीट पर कुल 49.34 प्रतिशत वोट पड़े

भारतीय जनता पार्टी के शक्ति लाल 22103 वोट लेकर विजेता रहे

दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी धनीलाल शाह रहे उन्हें 10450 मत प्राप्त हुए 

प्रत्याशी भीम लाल आर्य 4263 मत प्राप्त कर के तीसरे स्थान पर रहे

चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमलाल रहे उन्हें 3062 वोट प्राप्त हुए

Uttarakhand Election 2022 Ghansali

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में घनसाली सुरक्षित विधानसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस से धनीलाल शाह, बीजेपी से शक्ति लाल शाह, उत्तराखंड क्रांति दल से कमल दास, आम आदमी पार्टी से विजय प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल दास, भीम लाल आर्य और शूरवीर लाल चुनाव लड़ रहे हैं

मतदान में महिलायें रही आगे

घनसाली विधानसभा में कुल 50.38% मतदान रहा कुल 98409 मतदाता थे जिनमें से 29579 ने अपने मत का प्रयोग किया 19701 पुरुष मतदाता और 29242 महिला मतदाता रहे 636 पोस्टल बैलट की संख्या रही पुरुष मतदान 39.50% रहा जबकि महिला मतदान 60.26% रहा

ये रहा चुनाव का मिजाज

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शक्ति लाल शाह को मोदी फैक्टर का लाभ मिल रहा है उन्होंने कोरोना काल में जनता के बीच काम किया है भाजपा सरकार की मुफ्त राशन,किसान पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओं का जवाब जनता ने भाजपा को वोट से दिया है

घनसाली विधानसभा में कांग्रेस के वोट पार्टी के प्रत्याशी धनी लाल शाह और निर्दलीय उम्मीदवार भीम लाल आर्य में बंट गया जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को हुआ है

चुनाव के दौरान वोटिंग का दिन आते-आते यहां के वोटर का रुझान भाजपा के शक्ति लाल शाह के प्रति हो गया निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल के समर्थन के वोटर भी लास्ट में शक्ति लाल शाह के पक्ष में पड़ गये हैं

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण में घनसाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Ghansali

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!