Uttarakhand Election 2022 Didihat : 43 डीडीहाट से ये प्रत्याशी जीत सकते हैं विधानसभा चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Didihat
उत्तराखंड राज्य की 70 विधानसभा में से एक है 43 डीडीहाट विधानसभा यह पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है
वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के लिये 14 फरवरी 2022 को राज्य में मतदान संपन्न हुआ है जिसकी मतगणना 10 मार्च 2022 को होनी है
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने इस चुनाव का विश्लेषण किया है जिसके अनुसार संभावित विजयी कैंडिडेट को बताया गया है पेश है स्पेशल रिपोर्ट
Uttarakhand Election 2022 Didihat
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पिथौरागढ़ : डीडीहाट विधानसभा का गठन वर्ष 1969 में किया गया था
ये रहा है अब तक चुनाव परिणाम का इतिहास
वर्ष 1969 गोपाल दत्त ओझा (कांग्रेस)
वर्ष 1974 गोपाल दत्त ओझा (कांग्रेस)
वर्ष 1977 नारायण भैंसोड़ा (जनता दल)
वर्ष 1980 चारुचंद्र ओझा (कांग्रेस)
वर्ष 1985 काशी सिंह ऐरी (उक्रांद)
वर्ष 1989 काशी सिंह ऐरी (उक्रांद)
वर्ष 1991 लीलाराम शर्मा (कांग्रेस)
वर्ष 1993 काशी सिंह ऐरी (उक्रांद)
वर्ष 1996 बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)
उत्तराखंड राज्य गठन के पश्चात
वर्ष 2002 बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)
वर्ष 2007 बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)
वर्ष 2012 बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)
वर्ष 2017 बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)
Uttarakhand Election 2022 Didihat
43 डीडीहाट विधानसभा
इस सीट पर 1996 से लगातार बीजेपी के बिशन सिंह चुफाल काबिज हैं यह विधानसभा डीडीहाट, कनालीछीना और मूनाकोट विकासखंडों से मिलकर बनी है
2017 में रहा त्रिकोणीय मुकाबला
पिछले विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 में भाजपा के बिशन सिंह चुफाल,निर्दलीय किशन सिंह भंडारी और कांग्रेस के प्रदीप सिंह पाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा
किशन सिंह भंडारी ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर 2017 के चुनाव में बिशन सिंह चुफाल को कड़ी टक्कर दी थी बिशन सिंह चुफाल ने किशन सिंह भंडारी को 2368 वोट से हराया था
इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंह पाल तीसरे स्थान पर रहे थे कांग्रेस को 14000 वोट मिले थे Uttarakhand Election 2022 Didihat
2022 में फिर त्रिकोणीय मुकाबला
डीडीहाट सीट पर एक बार फिर से चुनाव में 2017 की त्रिकोणीय मुकाबले की तस्वीर उभर कर सामने आयी है यहां बीजेपी के बिशन सिंह चुफाल,निर्दलीय किशन सिंह भंडारी और कांग्रेस के प्रदीप सिंह पाल के बीच मुकाबला है इस बार आम आदमी के प्रत्याशी दीवान सिंह मेहता भी यहां से चुनाव में खड़े हैं
बिशन सिंह चुफाल जमीनी स्तर के नेता हैं वह पांच बार से लगातार डीडीहाट से चुनाव में विजय प्राप्त करते आये हैं
वह इस बार इस सीट से अपना छठा चुनाव लड़ने जा रहे हैं बिशन सिंह चुफाल के साथ डीडीहाट का बहुसंख्यक ठाकुर तबका (कन्याल और चुफाल) साथ है यहां भाजपा संगठित है और संघ से समन्वय स्थापित कर काम करती है बीजेपी में बगावत नही है
दूसरी दफा इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे किशन सिंह भंडारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता रहे है वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं
Uttarakhand Election 2022 Didihat
मतदान प्रतिशत
डीडीहाट विधानसभा में कुल मतदान 64.01% रहा.
82849 मतदाताओं में से 53031 मतदाताओं ने अपने वोट डालें.
25271 पुरुष और 27340 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
पोस्टल बैलट की संख्या 420 रही.
पुरुष मतदान 62.15% रहा महिला मतदान 64.81% रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार 43 डीडीहाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल चुनाव जीत सकते हैं.