Uttarakhand DGP Ashok Kumar : डीजीपी ने दिये सहायक उपनिरीक्षक (एम) ASI (M) को तत्काल सस्पेंड के निर्देश

Uttarakhand DGP Ashok Kumar
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आदेशों की अवहेलना करने और अग्रिम कार्रवाई की सूचना समय से उच्च अधिकारियों को प्रेषित ना करने पर हरिद्वार से सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2020 को डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला हरिद्वार के बहादराबाद निवासी विवेक कुमार के शिकायत ही पत्र की समीक्षा की थी
इस पत्र में विवेक कुमार के खिलाफ थाना बहादराबाद में धोखाधड़ी से संबंधित एक केस में विवेचक उन पर समझौता करने का दबाव बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए थे
इस केस की समीक्षा के दौरान संबंधित जांच पत्रावली की समीक्षा और सभी उपस्थित जनों का पक्ष सुनने के बाद केस से संबंधित विवेचना अधिकारी को दोषपूर्ण मानते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने,
प्रकरण की जांच समय से सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को प्रेषित ना करने पर संबंधित लिपिक का उत्तरदायित्व तय करने के लिए एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया गया था