देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा तेजी के साथ श्रमिकों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है।
यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रमिक जल्द से जल्द अपना श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं। लेकिन यहीं पर डोईवाला के श्रमिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री की विधानसभा से सौतेलापन ?
उत्तराखंड श्रम विभाग के द्वारा देहरादून के नेहरूग्राम में लेबर कार्ड के रजिस्ट्रेशन का कार्यालय खोला गया है।
यह कार्यालय विकासनगर,मेहूंवाला,बुल्लावाला,झबरावाला सहित एक बहोत बड़े क्षेत्र को कवर करता है।
हमारी जानकारी के अनुसार इस कार्यालय में रायपुर विधानसभा के बेहद सक्रीय और तेज तर्रार विधायक उमेश शर्मा “काउ” का दबदबा है।
बताया जा रहा है कि जिसके चलते उन्होंने प्रत्येक सोमवार को केवल रायपुर विधानसभा के लेबर कार्ड बनाये जाने का दिन नियत करवा दिया है।
यानि की एक प्रकार से मुख्यमंत्री की विधानसभा को बायपास कर दिया गया है।
ऐसे में सुबह 5 बजे उठकर मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला से जाने वाले श्रमिकों को सोमवार को “रायपुर” वाला नोटिस मुँह चिढ़ा रहा है।
बाकि के दिनों में भी मात्र 10 पुरुष और 10 स्त्री श्रमिकों के यानि मात्र 20 लेबर कार्ड ही बनाये जा रहे हैं।
तो क्या सो रहे हैं डोईवाला के जनप्रतिनिधि :—-
ऐसा नही है कि डोईवाला में श्रम कार्ड का पंजीकरण कार्यालय नही खुल सकता है।श्रम विभाग की माने तो कोशिश करने पर यह हो सकता है।
सहायक श्रम आयुक्त अनिल पेटवाल ने “यूके तेज़” को बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को यदि प्रस्ताव दिया जाये तो डोईवाला में लेबर कार्ड का पंजीकरण कार्यालय खुल सकता है।
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत इस बोर्ड के अध्यक्ष और दैमयंति रावत सचिव हैं।तो कमी सिर्फ डोईवाला के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रयास किये जाने की है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल करेंगें पहल :—
डोईवाला के श्रमिकों की दिक्कतों से “यूके तेज” द्वारा अवगत होने पर भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने इस दिशा में सकारात्मक पहल किये जाने की बात की है।
श्री कंडवाल ने बताया कि वो जल्द ही डोईवाला में श्रम कार्ड पंजीकरण कार्यालय के लिए प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी करेंगें।