
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन थीम और सांग को लांच किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करे 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : आज देहरादून में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम और कैंपेन सांग ,उत्तराखंड स्वभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया है
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लॉन्च किया है
बघेल ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार चुप है
उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी कहीं ऊपर है
उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया उन पर विश्वास जताया लेकिन भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति का विश्वास तोड़ा है
सीएम बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये बोला कि उत्तराखंड को भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री दे दिए जिस सरकार से मुख्यमंत्री नहीं संभले तो वह यहां की जनता के सपनों को क्या साकार कर पाऐगी ?
भाजपा सरकार में खनन ,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन सबसे ज्यादा देखने को मिला है
एक बार फिर उत्तराखंडियों के पास मौका है कि वह कांग्रेस का साथ दें और यहां पर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को विजयी बनाये
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, डा. हरक सिंह रावत, कांग्रेस महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डा. प्रतिमा सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र शाह मौजूद रहे