
आज देहरादून के लखवाड़ से विकासनगर बाजार आ रही एक यूटिलिटी अनियंत्रित हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जिससे उसमें सवार 10 यात्रियों में से 8 व्यक्ति घायल हुये हैं तीन यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज देहरादून के लखवाड़ से विकासनगर बाजार की ओर आ रही यूटिलिटी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस गाड़ी में 10 लोग सवार थे.
यह यूटिलिटी वाहन 4 बोसान बैंड से करीब 3 किलोमीटर पहले लखवाड़ की तरफ रोंडा बैंड नाला पर पहुंचा तो गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए जिससे साइड लगने पर यह यूटिलिटी वाहन नाले में गिर गया.
इस वाहन में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से तीन व्यक्तियों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं पांच अन्य सवारियों के भी चोट आई हैं.
इस दुर्घटना में घायलों को ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया घायलों को तत्काल प्राइवेट वाहन के माध्यम से प्राइमरी हेल्थ सेंटर कालसी भिजवाया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी यूटिलिटी संख्या यूके 07 सीए 5702 को देहरादून के कालसी में रहने वाले सिक्कू दास नाम का व्यक्ति चला रहा था.
पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है इसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.