DehradunPoliticsUttarakhand

संयुक्त किसान मोर्चे ने की डोईवाला में वीरेंद्र रावत के समर्थन में मीटिंग

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा ग्राम नियामवाला में एक नुक्कड़ सभा आयोजित कर की गई वोट की अपील।

नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता हाजी अफजाल अली एवं संचालन किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में बेहताशा महंगाई, और बेरोजगारी बढी है।

मोदी सरकार में किसान और मजदूर एवं छोटा व्यापारी परेशान और हताश है।

ऐसी सरकार को जो गरीबों से वोट देकर पूंजी पत्तियों की तिजोरी भरती हो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं।

इंडिया गठबंधन के परवा दून संयोजक एवं कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा किसान एवं मजदूर विरोधी सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है

जिसको हमें अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को अपना बहुमूल्य वोट देकर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाने का काम करना चाहिए

याकूब अली ने कहा 2014 के बाद देश में एक अजीब तरीके की राजनीति ने जन्म लिया

जिसमें देश के अंदर नफरत का माहौल पैदा करके आपस में रहने वाले सभी देशवासियों को धर्म के नाम पर बांटकर नफरत का बीज बोने की कोशिश की गयी

देश की गंगा जमुनी तहजीब को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है

किसान यूनियन (टिकैत )के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि जिन लोगों के शासन में दिल्ली के बॉर्डर पर 750 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादतदी एवं 13 महीने आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा

ऐसी निकम्मी एवं मजदूर किसान विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ने का काम करना चाहिए

किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं हाजी अफजल अली ने कहा हमने 10 वर्षों में देश में कॉर्पोरेट परस्त एवं किसान,मजदूर व छोटे व्यापारी विरोधी सरकार को देखा है

जिसने प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख एवं 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का झूठा वायदा करके सत्ता तक पहुंची।

उन्होंने कहा हमें इस देश की एकता एवं अखंडता एवं संविधान की रक्षा के लिए वोट करना चाहिए ताकि देश का लोकतंत्र जिंदा रह सके।

बैठक मे वक्ताओं नें इंडिया गठबंधन के पक्ष में 14 अप्रैल 2024 को डोईवाला से निकलने वाली बाइक रैली में सभी नौजवानों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
बैठक में मोहम्मद असलम, शराफत अली, इस्लामुद्दीन, साधुराम, रियासत अली, हाजी राशिद अली, अब्दुल रहीम, अतर सिंह, जाहिद अली, गुलफाम अली, सत्य प्रकाश, जहूर हसन, माजिद अली, प्रवीण कुमार,मंसूर अली,असगर अली,नाहिद अली,मोहसिन,शहजाद अली,अकील अली,अमीर अहमद,फुरकान आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!