
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
अमित शाह को भेंट की गंगाजली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज विधानसभा चुनाव के लिए देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं
जहां उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें गंगाजली भेंट करते हुए देवभूमि आने पर स्वागत सत्कार किया
इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह के देवभूमि उत्तराखंड आने से भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में विशेष लाभ होगा
श्री अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जिन्हें संघर्षशील नेता के नाम से जाना जाता है
अमित शाह के कार्यकाल में ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
रुद्रप्रयाग में होंगें अमित शाह के 5 कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रुद्रप्रयाग में पहुंच रहे हैं
वह देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा गुलाबराय पहुंचेंगे
वह भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे इसके बाद वह संगम बाजार से मुख्य बाजार तक डोर टू डोर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे
वह बीजेपी ऑफिस में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे
रुद्रप्रयाग से ही वह गोपेश्वर ,नारायणबगड़ ,अगस्त्यमुनि ,कर्णप्रयाग और श्रीनगर में कई हजार लोगों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे
इसके बाद उनका उत्तराखंड की महिला एवं बहनों से संवाद का कार्यक्रम रहेगा फिर वह अनुसूचित जाति के लोगों से संवाद करेंगे