HealthUttarakhand

कोविड हॉस्पिटल में बेड उपलब्धता की जांच को बना “फ्लाइंग स्क्वाड”

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड शासन की ओर से कोविड हॉस्पिटल में

बेड उपलब्धता की हकीकत जांचने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जा रहा है।

क्या है समस्या की असली जड़ :—

उत्तराखंड सरकार ने कोविड हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता

को पारदर्शी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए एक वेबसाइट पर सभी

चिन्हित हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड,नॉन ऑक्सीजन बेड,वेंटीलेटर बेड

और आईसीयू बेड की सूची अपडेट करने को कहा है।

जिससे कोविड मरीजों को भटकना न पड़े।वो आसानी से कोविड हॉस्पिटल

में बेड की उपलब्धता के हिसाब से अपने-अपने मरीज को ले जा सकें।

लेकिन उत्तराखंड सरकार के देखने में आया है कि कुछ चिन्हित कोविड
हॉस्पिटल बेड उपलब्धता को पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन नही दिखा रहे हैं।

जिससे रोगियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

तो ऐसे काम करेगा उड़न दस्ता :—

उत्तराखंड शासन के सचिव अमित सिंह नेगी ने आज आदेश जारी

करते हुये सभी कोविड-19 हॉस्पिटल के निरिक्षण के लिए

संबंधित नगर मजिस्ट्रेट अथवा उपजिलाधिकारी (SDM),

एसपी (ग्रामीण/शहर) के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा

नामित चिकित्सक की संयुक्त टीम का एक उड़न दस्ता

(Flying Squad) बनाया जायेगा जो समय-समय पर कोविड-19

हॉस्पिटल का आकस्मिक निरिक्षण कर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!