DehradunExclusiveHaridwarHealthUttarakhand

ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवा में जुडी अत्याधुनिक सुविधायें

ग्राफिक एरा अस्पताल की इमरजेंसी को नई और अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

> मानवीय संवेदनाओं और सेवा भाव को समर्पित है ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल
> कम शुल्क पर बेहतर,अत्याधुनिक सुविधाओं का मिल रहा है अवसर
> ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल के सभी विभाग जुड़े इमरजेंसी सेवा से
> स्थापित उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों पर हो रहा काम : डॉ कमल घनसाला

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून:

बंसीवाला में स्थित है ग्राफिक एरा अस्पताल

सेलाकुई और झाझरा के बीच बंसीवाला में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साईंसेज) में गाइनाकोलाॅजी, जनरल फिजिशियन, पल्मोनोलाॅजिस्ट, आर्थोपेडिक समेत लगभग सभी विभागों को इमरजेंसी से जोड़ दिया गया है.

इमरजेंसी में रेडियोलाॅजी, सी.टी. स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रा साउंड की अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित मशीनें लगाई गई हैं.सी.टी. स्कैन के लिए सबसे आधुनिक एंजियो सी.टी. की सुविधा भी इमरजेंसी में उपलब्ध है जो हृदय को स्टन्ट डालने में महत्वपूर्ण है.

रोगियों के बैड पर जाकर हो सकेगा एक्स-रे

अस्पताल में 1000 एम.एम. की डिजिटल एक्स-रे मशीन और रोगियों के बैड पर जाकर एक्स-रे करने के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध है। इसके साथ ही आपात सेवा के ट्रायज एरिया में सी.आर्म कम्पैटेबिल हाइड्रोलिक बैड्स मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गये हैं.

बच्चों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, हड्डी, सीने, फेफड़े आदि के रोगियों की बेहतर चिकित्सा के लिए अनुभवी और नामी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। तुरंत सभी तरह के टेस्ट करने के लिए स्थापित लैब्स भी लगातार कार्य कर रही है अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अत्याधुनिक डिजिटल आपरेशन टेबिल और उपकरण मौजूद है.

क्या कहा डा. कमल घनशाला ने

ग्रााफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने बताया कि वेंटिलेटर, बाई पैप आदि की नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर आधारित सुविधाओं के साथ प्रख्यात विशेषज्ञों की सेवाओं को राज्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है.

इसी क्रम में उत्तराखण्ड में सबसे पहले ग्राफिक एरा अस्पताल में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी उपलब्ध कराई गई थी। उस समय यह वैक्सीन उत्तराखण्ड के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी उपलब्ध नहीं थी।.

डा. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा अस्पताल, ग्राफिक एरा द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों को चिकित्सा क्षेत्र से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसमें मानवीय सवेंदना, दुख दर्द कम करने का ज़ज्बा और सेवा की भावनाएं हमारी विशेषता के रूप में विद्यमान है। इसी के मद्देनजर शुल्क ज्यादा रखने के बजाए बेहतरीन विशेषज्ञ जोड़ने और शानदार संवेदनशील सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं की गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!