
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :: आज डोइवला शुगर मिल के नजदीक
एक व्यक्ति की सड़क किनारे लाश मिली है।
जिसकी पहचान हो गयी है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुगर मिल के
नजदीक खत्ता रोड़ पर आज सुबह
एक व्यक्ति की लाश मिली है।
इस मृतक की छाती पर
चोट के निशान भी बताये जा रहे हैं।
मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली से
पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को
अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान रवि पुत्र सूरजपाल
निवासी माधोवाला थाना डोईवाला
देहरादून उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है
प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु
अत्यधिक शराब पीने के कारण
गिरकर ठंड लगने से होना प्रतीत हो रहा है ।
मृतक के शव को पंचायतनामा व
पीएम की कार्यवाही के पश्चात
उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।