DehradunUncategorized

Tyuni Chakrata Road Accident : त्यूणी सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत,डोईवाला बीजेपी नेता के हैं रिश्तेदार

Tyuni Chakrata Road Accident

एक बेहद दुखद घटनाक्रम में कल हुये एक सड़क हादसे में त्यूणी,

चकराता के एक ही परिवार के छह व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी

जिससे उनके पुरे गांव में मातम पसर गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini

देहरादून : अपने निजी वाहन से यात्रा कर रहे त्यूणी के एक ही परिवार

के छह सदस्य वाहन के गहरी खाई में गिरने के कारण मौत का शिकार हो गये

Tyuni Chakrata Road Accident

आल्टो कार गिरी गहरी खाई में

देहरादून के सीमांत त्यूणी तहसील से सटे उत्तराखंड व हिमाचल

बार्डर पर स्थित पंद्राणू से देवघार खत बानपुर गांव जा रही

सफ़ेद रंग की अल्टो कार संख्या HP 10 B 8261 अनियंत्रित होकर

करीब 300 मीटर नीचे खाई में पलट गई।

हादसे में कार सवार दंपती समेत पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई,

जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी

जिसे हायर सेंटर रोहडू हिमाचल रेफर किया गया है।

यहां से इस किशोरी को उपचार के लिये शिमला ले जाते समय इसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया

Tyuni Chakrata Road Accident

उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

देहरादून जिले की त्यूणी तहसील अंतर्गत बानपुर गांव के रहने वाले

संजय (50 वर्ष) पुत्र शंकर

पत्नी बबली देवी (45 वर्ष) ,

बेटा निखिल (14 वर्ष) ,

बेटी आंचल (उम्र 17 वर्ष) ,

भतीजा जगदीश (29 वर्ष)

साला अमित (28 वर्ष)

के साथ अपने सेब के बगीचे की सफाई करने जा रहे थे

यात्रा के दौरान उनकी कार दुर्घटना में ये सभी मारे गये हैं

इस एक्सीडेंट ने पुरे परिवार को लील लिया है

अब पुरे परिवार में संजय का दूसरा बेटा काका जीवित बचा है

जो इस हादसे के बाद से सदमे की स्थिति में है

यह बेटा देहरादून के ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत होने के कारण बच गया है।

Tyuni Chakrata Road Accident

 डोईवाला भाजपा नेता रामेश्वर लोधी से है नाता

भारतीय जनता पार्टी के डोईवाला से नेता और परवादून स्कूल एसोसिएशन

के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी का

इस हादसे में मारे गये परिवार से नजदीक का नाता है

सड़क दुर्घटना में मारे गये परिवार के मुखिया संजय उनकी धर्मपत्नी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी के सगे मामा हैं

कल जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना की सूचना हुई वह चकराता के लिये रवाना हो गये

आज दोपहर त्यूणी गांव में सभी मृतकों का दाह संस्कार किया गया है

क्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट (सेनि) अशोक वर्मा ने इस

हादसे पर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं

Tyuni Chakrata Road Accident

  नेता प्रतिपक्ष ने की 10-10 लाख मुआवजे की मांग

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

को पत्र लिखकर त्यूणी हादसे के प्रत्येक मृतकों के लिय दस-दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की है

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस इस सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है

उनके द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को मुआवजे के लिये निर्देश दिये जा रहे हैं

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने भी मुख्यमंत्री को

पत्र लिखकर मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है

Tyuni Chakrata Road Accident

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!