
Two youths arrested for snatching a mobile phone near Doiwal Soung bridge.
देहरादून,11 जनवरी 2026 : डोईवाला के भानियावाला में रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपटने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
डोईवाला पुलिस ने दावा किया कि झपटमारी की घटना का पता लगने के मात्र 6 घंटे की अवधि में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानियावाला में सुशील कुमार नाम का एक व्यक्ति रहता है.
वह मूल रूप से बिहार के मुज्जफरपुर जिले का रहने वाला है.
यह घटना कल यानि 10 जनवरी 2026 की शाम लगभग 6:30 बजे की है
काम से छुट्टी होने पर सुशील कुमार अपने दोस्त चंदन के साथ डोईवाला से भानियावाला अपने कमरे पर जा रहा था
इसी दौरान सौंग पुल के नजदीक अचानक दो लड़के उनके पीछे की तरफ से आये
जो सुशील कुमार को एकदम से धक्का मारकर उसका मोबाइल फोन Redmi 5G झपटकर भाग गये
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने झपटमारी कर भागने वाले लड़कों को पहचान लिया
जिन्होंने बताया कि उनके नाम सुजीत और प्रदीप है
ये दोनों डोईवाला की केशवपुरी के रहने वाले हैं
इस सूचना के आधार पर पीड़ित सुशील कुमार ने डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर दी
जिसके बाद तत्काल पुलिस हरकत में आयी
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास किये गये
सूचना के आधार पर आज 11 जनवरी 2026 को दोनों आरोपी युवक सुजीत कुमार और प्रदीप कुमार को खत्ता रोड़ डोईवाला से झपटमारी किये गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं
अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने यह अपराध किया है
अभियुक्त प्रदीप कुमार पर पूर्व में भी डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज है
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-सुजीत कुमार पुत्र उमा साहू निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, मूल निवासी गांव अज्ञाव बाजार, थाना अज्ञाव बाजार, जिला आरा, बिहार उम्र- 19 वर्ष
2-प्रदीप कुमार पुत्र बिट्टू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून मूल निवासी गांव मधुबनी, थाना किशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र-19 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप
01- मु0अ0स0- 13/2026 धारा 304/317(2) बीएनएस
02- मु0अ0स0- 433/2022 धारा 380/411 भादवि
बरामदगी का विवरण
मोबाईल फोन (रेडमी 5G) अनुमानित कीमत 12000/- रूपये
पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- कानि0 वीर सिंह
03- कानि0 युवराज सिंह
04- कानि0 निखिल कुमार
05- कानि0 सुनील कुमार







