सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भिलंगना,टिहरी-गढ़वाल की छात्राओं ने मारी बाजी

टिहरी-गढ़वाल विकासखण्ड भिलंगना के ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया कि प्रथम बार विकासखण्ड भिलंगना से 69 छात्र-छात्राओं का कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा हेतु राजकीय सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय हरिद्वार के लिये फाॅर्म भरवायें गये थे
और प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 19 सितम्बर 2021 को हुआ जिसमें विकासखण्ड भिलंगना रा0प्रा0वि0 बहेड़ी से आयुषी व रा0प्रा0वि0 चौन्दाणी से रीना ने सफलता प्राप्त की है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
टिहरी गढ़वाल : उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र रूकमणी ने रा0प्रा0वि0 विद्यालय की छात्रा आयुषी, शिक्षिका रेखा सिंह समस्त विद्यालय परिवार संकुल समन्वयक मनोज नौटियाल व रा0प्रा0वि0 चौन्दाणी की छात्रा रीना शिक्षक ओम प्रकाश टंडन व विनीता शाह समस्त विद्यालय परिवार व संकुल समन्वयक रामसिंह भण्डारी को हार्दिक बधाई दी है।
कोविड-19 महामारी के दौरान विकासखण्ड के शिक्षिको ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से अपना शिक्षण कार्य निरन्तर जारी रखा तथा 20 संकुल समन्वयकों की टीम ने भी अपना अमूल्य योगदान इस कार्य हेतु दिया
और उन्ही के अथक प्रयासों से जहाॅ शैक्षिक सत्र 2020-21 के दौरान प्राथमिक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 6 छात्रों का, राजीव नवोदय प्रवेश परीक्षा में 1 छात्र का रा0 सुरेन्द्र राकेश आ0आ0वि0 हरिद्वार में 02 छात्र का चयन हुआ है
वही जूनियर स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे एन0एम0एम0एस0 की परीक्षा में 23 छात्रों का, इंस्पायर अवार्ड मानक में 42 छात्र-छात्राओं का, जवाहर नवोदय की कक्षा 09 की प्रवेश परीक्षा में 01 छात्र का चयन हुआ है इन सभी सफलताओं का श्रेय लाॅकडाउन की अवधि में निरन्तर कार्य करने वाले शिक्षकों को जाता है।
उपशिक्षा अधिकारी ने बताया आज हम बालिका शिक्षा की बात करते है तो उसके परिणाम निरन्तर कुछ वर्षो से भिलंगना जैसे दुर्गम विकासखण्ड को मिल रहे है क्योंकि इन सभी परीक्षाओं में बालिकाओं की सफलता का अनुपात अधिक रहा है जो कि हमारे लिये गर्व की बात है।
उन्होने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना रही है जिससे इस अत्याधिक दुर्गम विकासखण्ड के अभिभावक इन योजनाओं के प्रति जागरूक हो पाये है और उनका लाभ ले रहे है।
वर्तमान में इस विकासखण्ड में एस0सी0आर0टी0 देहरादून के तत्वाधन में सुरक्षा शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी विद्यालय प्रबंधन समिति बैठकों में गतिमान है जहाॅ सड़क विद्यालय सुरक्षा आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य शिक्षा भी जनमानस को दी जा रही है
जिससे हमारे विकासखण्ड का जनमानस लाभान्वित हो रहा है आज खीरबेल के संकुल समन्वयक बिजेंद्र कोहली व सुरक्षा शिक्षा समन्वयक तेजा सिंह ने विद्यालय अभिभावकों के बीच सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम साझा किया
बिजेंद्र कोहली व तेजा सिंह ने नये वायरस ओमीक्रॉन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया, इस वायरस के संबंध में जानकारी साझा की गयी
इस जनहित व जनजागरूकता कार्यक्रम में योगदान देने वाले समस्त अध्यापकों का भी उपशिक्षा अधिकारी व ब्लाक समन्वयक द्वारा धन्यवाद किया गया है