CrimeDehradun

डोईवाला के दुकानदार के घर से चोरी हुई वाशिंग मशीन,सिलाई मशीन बरामद,2 गिरफ्त्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने आज बाजार के

एक प्रमुख दुकानदार के घर हुई चोरी का

सफलतापूर्वक खुलासा करने का दावा करते हुए

चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

चोरी के दोनों आरोपियों का मेडिकल करवा कर

न्यायालय में पेश किया जा रहा है।ये रहे पुलिस टीम में शामिल :-

1. प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी कोतवाली डोईवाला
2. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला
3. उ0नि0 कमलेश गौड विवेचक कोतवाली डोईवाला
4. हेकानिप्रो0 55नापु राजकुमार कोतवाली डोईवाला
5. कानि0 232 नापु देवेन्द्र सिंह कोतवाली डोईवाला
6. कानि0 423 नापु हरीश उप्रेती कोतवाली डोईवाला

कब और किसके घर हुई थी चोरी :—

डोईवाला के चौक बाजार पर शिवम् जनरल स्टोर

के नाम से कॉस्मेटिक के दूकान चलाने वाले

मोहित गोयल पुत्र सतीश गोयल के घर में यह चोरी हुई थी।

मोहित गोयल का हरिद्वार रोड़ पर गोवर्द्धन मंदिर के पीछे

चाणक्य इंस्टिट्यूट के नजदीक घर है।

मोहित गोयल ने बताया कि बीती 12/13 जनवरी की

रात/सुबह जब उनका परिवार घर में गहरी नींद में सोया हुआ था

तभी कुछ चोर ताला तोड़कर उनके घर के बरामदे में घुस आये।

चोरों ने उनके घर से व्हर्लपूल कंपनी की एक वाशिंग मशीन,

एक सिलाई मशीन चोरी कर ली।जिसकी खबर उन्हें सुबह हुई।

मोहित गोयल ने इस चोरी की घटना की डोईवाला कोतवाली में

रिपोर्ट करवायी।जिसके बाद डोईवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुये

ओमप्रकाश उर्फ़ बोंदा निवासी केशवपुरी और

अमन पुत्र सेवालाल निवासी केशवपुरी को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!